भई बॉस हो तो ऐसा हो! 70 करोड़ कैश रखकर कर्मचारियों से कहा- 15 मिनट में जितना गिन सको, उतने तुम्हारे

भई बॉस हो तो ऐसा हो! 70 करोड़ कैश रखकर कर्मचारियों से कहा- 15 मिनट में जितना गिन सको, उतने तुम्हारे

टेबल पर ढेर सारा कैश रखकर अगर कंपनी आपसे कहे कि ’15 मिनट में जितने गिन सकते हो, वो सब तुम्हारे’ तो इस पर आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी? जाहिर है, आप कहेंगे कि ऐसा होगा ही नहीं तो फिर सोचना ही क्यों. पर यकीन मानिए पड़ोसी मुल्क चीन में क्रेन बनाने वाली एस कंपनी ने बोनस देने के लिए कुछ ऐसा ही तरीका अपनाया, जिसका वीडियो देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड ने जब टेबल पर 11 मिलियन सिंगापुर डॉलर (भारतीय मुद्रा के हिसाब से 70 करोड़ रुपये) बिछाकर अपने कर्मचारियों से कहा कि 15 मिनट में उन्होंने जितने पैसे गिन लिए, वो सब उनके हो जाएंगे. यह सुनकर पहले तो उनके तोते उड़ गए. फिर जब अहसास हुआ कि वाकई में ऐसा होने वाला है, तो कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फिर क्या था. हर कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा पैसे इक्ट्ठा करने में जुट गया.

कंपनी द्वारा बोनस बांटने के इस अनोखे तरीके ने इंटरनेट की पब्लिक का दिल जीत लिया है. चीन के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से वीडियो शेयर होने के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टेबल पर कैश ही कैश पड़ा हुआ है और कर्मचारी तेजी से गिनते हुए नजर आ रहे हैं.

8days की रिपोर्ट के अनुसार, एक कर्मचारी ने दी गई समयसीमा यानि 15 मिनट में 1,000,00 युआन (12 लाख रुपये से अधिक) गिन लिए, जबकि अन्य लोग भी अधिक से अधिक पैसे गिनने की कोशिश में जुटे हुए थे.

क्रेन निर्माता कंपनी ने तकरीबन 70 मीटर लंबे टेबल पर कैश को फैला दिया था और 30-30 कर्मचारियों की टीम बना दी. इसके बाद कहा कि हर टीम अपनी ओर से किन्हीं दो साथियों को भेजे, जो 15 मिनट में जितने भी पैसे गिन लेंगे उतने टीम में बंट जाएंगे.

28 जनवरी को @mothershipsg इंस्टा हैंडल से पोस्ट हुए इस वीडियो को अब तक 16 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि लाइक्स की झड़ी लग गई है. इसके साथ ही लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ऐसी चीजें ही कर्मचारियों को मोटिवेट करती हैं, पर हमारे नसीब में ये कहां. दूसरे यूजर ने कहा, वीडियो देखकर मेरे बॉस को हंसी आ रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, मेरी कंपनी भी कुछ ऐसी ही है, पर वो पैसों की जगह काम लादने का काम ज्यादा करती है.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments