छात्र से शादी को लेकर सुर्खियों में बनी प्रोफेसर,13 किताबें लिखीं, कई डिग्रियां, 14 रिसर्च…

छात्र से शादी को लेकर सुर्खियों में बनी प्रोफेसर,13 किताबें लिखीं, कई डिग्रियां, 14 रिसर्च…

पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के हरिणघाटा स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की महिला प्रोफेसर पायल बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो उनकी शादी का है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये वीडियो अगर उनकी शादी का है तो हैरान करने वाली बात कौन सी है. दरअसल, हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने क्लासरूम में अपने ही छात्र से शादी रचा ली. बकायदा छात्र ने उनकी मांग में सिंदूर भरा. अब छात्र से शादी करने को लेकर उनकी आलोचना हो रही है, लेकिन प्रोफेसर पायल बनर्जी की क्वालिफिकेशन सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

बता दें कि प्रोफेसर पायल बनर्जी मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय साइकोलॉजी विभाग की चीफ हैं. पायल बनर्जी के पास कई डिग्री और पुरस्कार हैं. यूजीसी में उनके कई रिसर्च पेपर हैं. पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. कलकत्ता यूनिवर्सिटी से पोस्ट पीजी डिप्लोमा किया है. वहीं एडम्स यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में पीएचडी की है.

13 किताबें लिख चुकी हैं प्रोफेसर पायल बनर्जी

प्रोफेसर पायल बनर्जी 13 किताबें लिख चुकी हैं. उनके 14 रिसर्च पेपर यूजीसी में जमा हैं. 2009-10 सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली में साइकोलॉजिस्ट इंटर्न के रूप में छह महीने तक एक कंपनी में बाइकर्स इंडस्ट्रियलिस्ट काउंसलर के रूप में काम किया. तीन महीने के लिए कलकत्ता के एक संस्थान में स्कूल काउंसलर के रूप में काम किया. दो साल 10 महीने के लिए एक प्रतिष्ठित स्कूल में साइकोलॉजी टीचर के रूप में काम किया. उन्होंने कोलकाता में नामजादा ग्रुप में भी पढ़ाया. उसके बाद अक्टूबर 2022 से वह मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MAKAUT) में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम कर रही हैं.

प्रोफेसर को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड

प्रोफेसर पायल बनर्जी को कई अवॉर्ड मिले हैं. उन्हें यंग अचीवर अवॉर्ड, रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड मिल चुका है. वह इंडियन स्कूल साइकोलॉजी एसोसिएशन और इंडियन साइंस कांग्रेस की सदस्य हैं. शादी के बाद हो रही आलोचना को लेकर प्रोफेसर पायल बनर्जी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने बारे में ढेर सारी बातें कीं, लेकिन अगर आप उनके सोशल मीडिया पेजों पर नजर डालें तो आप समझ सकते हैं कि उनका छात्रों के साथ काफी दोस्ताना रिश्ता है.

छुट्टी पर भेजी गईं प्रोफेसर पायल बनर्जी

हालांकि, प्रोफेस पायल बनर्जी ने इस शादी को एक नाटक बताया. प्रोफेसर ने कहा कि एक फ्रेशर्स छात्र के नाटक की ये क्लिपिंग थी, जिसे जानबूझकर वायरल किया गया. लाइव वीडियो में पायल बनर्जी ने हाथ जोड़कर विनती की कि इस वीडियो को ज्यादा शेयर मत करें. अगर कुछ सच्चाई होती तो अलग बात होती. लोग फेक वीडियो को शेयर कर समय बर्बाद कर रहे हैं. वहीं विश्वविद्यालय के कार्यवाहक प्रिंसिपल और रजिस्ट्रार ने कहा कि ये महिला प्रोफेसर के पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है. हालांकि इसकी जांच की जा रही है. जांच होने तक प्रोफेसर पायल बनर्जी को छुट्टी पर भेज दिया गया है.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments