स्कूली छात्रा की हत्या करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार 

स्कूली छात्रा की हत्या करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार 

एमसीबी – मनेन्द्वगढ सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर के विधालय विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के स्कूल से छुट्टी होने पर घर नहीं पहुंचने पर घर के परिजन बालिका को खोजते रहे।पुलिस ने बताया की लड़की विजय इग्लिश मीडियम स्कूल मनेन्द्रगढ़ में कक्षा 08 वी की छात्रा है दिनांक 31.01.2025 के 09.00 बजे सुबह सूचक अपनी लड़की को विजय इग्लिश मिडियम स्कूल में छोड़कर स्कूल में गार्ड का कार्य कर रहा था कि 12:30 बजे स्कूल की छु‌ट्टी होने के बाद उसकी लड़की पैदल अपने घर के लिए निकली थी, करीबन 01:00 बजे दोपहर सूचक अपने घर आया तो उसकी पत्नी बताई कि बेटी अभी तक घर वापस नहीं आई है। आस-पास के मोहल्ले में अपनी लड़की का पता किये परन्तु कुछ पता नहीं चला, करीबन 04:00 बजे शाम को उसको पता चला कि किसी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति रेल्वे कालोनी के खण्डहर क्वार्टर में ले जाकर लोहे की भारी वस्तु से प्रहार कर गर्दन के पास चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया है।इस पर सिटी कोतवाली पुलिस ने इसे गम्भीरता से देखते हुये तत्काल पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग को स्कूली छात्रा की हत्या की घटना से अवगत कराया।जिस पर पुलिस महानिरीक्षक ने इसे गंभीरता से देखते हुए जल्द से जल्द प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण की जांच प्रारम्भ की गई। उक्त टीम को अपने सूचना संकलन से हत्या करने वाले का सुराग में जुट गई। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हो गया था।जिसे सिटी कोतवाली पुलिस ने टीम गठित कर हत्या के आरोपी को 24 घंटे के भीतर हत्या के फरार आरोपी को जो चिरमिरी क्षेत्र में छिपा हुआ था जिसे टीम के द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर चंद घण्टों के भीतर ही हिरासत में ले लिया गया। आरोपी से सिटी कोतवाली पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया है। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

इसमें अहम भूमिका निभाने वाले सिटी कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक सुनील तिवारी, सउनि राकेश शर्मा, सउनि अभिषेक पाण्डेय, किशन बौहान, प्रधान.आरक्षक इस्ताक खान, रवि शर्मा, अशोक मलिक, पुष्कल सिन्हा, राकेश शर्मा, प्रिंस राय, आर. जितेन्द्र ठाकुर, राकेश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments