सुकमा 02 फरवरी 2025 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार सुकमा जिले के सभी नगरीय निकायों में ईवीएम प्रदर्शनी के माध्यम से मतदान प्रक्रिया के बारे में मतदाताओं को विस्तार से जानकारी दी जा रही है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 फरवरी को नगर पालिका परिषद सुकमा के बस स्टैंड परिसर में और नगर पंचायत दोरनापाल के वार्ड क्रमांक 01 से 03 में ईव्हीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 2 फरवरी को नगर पालिका परिषद सुकमा में दंतेवाड़ा चौक में और नगर पंचायत दोरनापाल में वार्ड क्रमांक 4,5 और 6 में आम नागरिकों के लिए ईवीएम प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के दौरान सभी मतदाताओं को बताया जा रहा है कि इस बार पहले महापौर पद के लिए सफेद लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के बटन को दबाकर मतदान करेंगे, पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी। जिसके पश्चात फिर पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के बटन को दबाकर मतदान करें, वोटिंग प्रक्रिया की पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आएगी, जिससे आपको पता चलेगा कि मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुआ। इसके साथ मतदाताओं को ईव्हीएम से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी देकर मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईव्हीएम प्रदर्शनी के जरिए मतदाता वोट डालने की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं और इसके बारे में प्रशिक्षित अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक बनाने और निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति सजग रहने के उद्देश्य से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अलग-अलग वार्डों में ईव्हीएम प्रदर्शनी लगाया जा रहा है जिससे मतदाताओं में मतदान के प्रति रुचि भी बढ़ रही है और लोग उत्सुकता से ईव्हीएम प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं। यह जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगी।
Comments