नशे में चुनाव ड्यूटी करना पड़ा महंगा, शराबी पंचायत सचिव को सीईओ ने किया निलंबित

नशे में चुनाव ड्यूटी करना पड़ा महंगा, शराबी पंचायत सचिव को सीईओ ने किया निलंबित

 बिलासपुर : शराब के नशे में चुनावी कार्य करने वाले पंचायत सचिव पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरपी चौहान ने उसे निलंबित कर दिया. यह मामला बिल्हा ब्लॉक के खैरखुंडी गांव का है, जहां पंच और सरपंच पद के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान पंचायत सचिव मनहरण लाल सांडे को नशे की हालत में पाया गया था. इस मामले मको गंभीरता से लेते हुए सीईओ ने निलंबन की कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 30 जनवरी की है. जब जनपद पंचायत बिल्हा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत भवन लखराम का निरीक्षण कर रहे थे, इस दौरान पंचायत सचिव सांडे शराब के नशे में धुत मिला. पंचायत सचिव को छत्तीसगढ़ पंचायत आचरण नियम 1998 और छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 (1) के तहत निलंबित किया गया है. निलंबन के दौरान परसाही जनपद पंचायत बिल्हा के पंचायत सचिव अशोक कुमार दुबे को ग्राम पंचायत खैरखुंडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments