विधायक दीपेश साहू ने किया चुनाव कार्यलय का उद्घाटन

विधायक दीपेश साहू ने किया चुनाव कार्यलय का उद्घाटन

बेमेतरा  : जिले के नगर पालिका बेमेतरा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 09 और वार्ड क्रमांक 10 के लिए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बेमेतरा विधायक दीपेश साहू व पदाधिकारियों ने किया। इसके बाद बैठक हुई, जिसमें चुनावी रणनीति, जनसंपर्क अभियान और संगठन की भूमिका पर चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। विधायक दीपेश साहू ने कहा कि आप सभी को केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर लेकर जाना है और भाजपा के पक्ष में वोट मांगना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य सामने रखा है, उसी के अनुरूप हम भी विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

पिछले एक साल में विष्णुदेव साय सरकार ने मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा किया है, जिसका लाभ जनता को सीधे मिला है। आप सभी रोज डोर टू डोर जाकर प्रचार करें। कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ प्रचार में जुट जाएं। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू, वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद प्रत्यासी शिल्पा बघेल वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद प्रत्यासी संतोष वर्मा ,गिरीश गबेल, डॉ नरेश साहू, ममता साहू  ओमेश्वरी साहू, रानू साहू राजीव तम्बोली सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता नगरवाशी मौजूद रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments