भीषण सड़क हादसे में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा,चालक की मौत

भीषण सड़क हादसे में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा,चालक की मौत

बिलासपुर :  बालोद नेशनल हाईवे-30 पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया, जिससे चालक की मौत हो गई और एक राहगीर घायल हो गया। हादसा बालोद जिले के जगतरा गांव के पास हुआ, जब ट्रक चालक ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया। ट्रक पहले एक ट्रैक्टर से टकराया और फिर पलट गया। ट्रक पलटते ही उसमें लदे गैस सिलेंडर सड़क पर बिखर गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों औरस्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और सिलेंडरों को सुरक्षित स्थान पर हटाने का कार्य शुरु किया।

हादसे में ट्रक चालक भरोसी साहू (54) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान एक राहगीर भी चपेट में आकर घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। पुरुर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि ट्रक चारामा की ओर से आ रहा था, जब यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments