वन विभाग और एफसीआई में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

वन विभाग और एफसीआई में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

बिलासपुरः  वन विभाग और एफसीआई में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले पति-पत्नी को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी रुद्र कुमार कौशिक ने 27 अगस्त 2023 को थाना चकरभाठा में शिवं प्रयत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ललित केसरवानी, रजनी केसरवानी, अभिरुप मंडल और डॉ. चंद्र प्रकाश प्रधान ने 26 अगस्त 2018 को वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 2.50 लाख रुपये लिए थे।

इसके अलावा, उनके परिचित हरीश कुमार वर्मा से एफसीआई में सुपरवाइजर पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 6.50 लाख रुपये की ठगी की गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु की। पहले चरण में आरोपी डॉ. चंद्र प्रकाश प्रधान को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया गया था, जबकि अन्य आरोपी फरार थे। चकरभाठा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 फरवरी 2025 को रायपुर के गोकुल विहार स्थित किराए के मकान से आरोपी पति-पत्नी ललित और रजनी केसरवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, एक अन्य आरोपी अभिरुप मंडल की तलाश जारी है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments