भाजपा म हे मोर विश्वास हमर नगर मा हो ही विकास:विजय सिन्हा

भाजपा म हे मोर विश्वास हमर नगर मा हो ही विकास:विजय सिन्हा

बेमेतरा  :   पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी विजय सिन्हा ने अपने जनसंपर्क पर फोकस करते हुए नगर के प्रत्येक जन से संपर्क कर रहे हैं। घर घर जाकर अपनी जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं बेमेतरा नगर की जनता विजय सिन्हा भाजपा को अपना मत वोटिंग मशीन से कमल बटन दबाकर भारी मतों से जिताने आशीर्वाद भी दे रहे हैं।जनसंपर्क के साथ विजय सिन्हा ने कहा नगर विकास और स्वच्छता में ध्यान देकर नगर की समस्या हटाने मैं कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा । इसके लिए आप समस्त नगर प्रेमी मतदाता का पूरा साथ और समर्थन भाजपा को चाहिए ।आप अपना कीमती वोट भाजपा को देकर बेमेतरा को आदर्श नगर पालिका का स्वरूप देने पालिका अध्यक्ष सहित 21 वार्डों में भाजपा पार्षद जिताने का संकल्प लें।

उन्होंने चुनाव मीडिया प्रभारी दीपक पांडे द्वारा जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि आप लोगों ने गत पांच सालों तक दूसरी पार्टी का कामकाज और विकास कार्य देखा है लेकिन जिस दिशा में नगर और नागरिकों के लिए काम करना था वह निराशाजनक साबित हुआ।मैं अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी अपने टीम के साथ आपको भरोसा दिलाता हूं कि अपने कार्य काल में नगर की दशा और दिशा बदलने कमर कस कर तैयार रहेंगे।

आज के जनसंपर्क में विजय सिन्हा ने वार्ड 9,10 11 में सतत जनसंपर्क कर जनसमर्थन  मांगा जिसमे वार्ड नंबर 9 के पार्षद प्रत्याशी श्री मति चांदनी रोशन दत्ता वार्ड नंबर 10 के पार्षद प्रत्याशी संतोष वर्मा वार्ड नंबर 11 के पार्षद प्रत्याशी विकास तंबोली साथ रहे फिर वार्ड 18 में कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित हुआ।वार्ड नंबर 6 10 12 13 17 में  विजय सिन्हा द्वारा कार्यालय उद्घाटन किया गया जिसमें वार्ड पार्षद सहित काफी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित रहे।चुनाव संचालक हर्षवर्धन तिवारी राजेश शर्मा छोटू ठाकुर अमरीका निर्मलकर अजय शुक्ला गिरीश गवेल सतीश कसार राकेश मोहन शर्मा  धर्मेंद्र साहू संदीप यादव विकास घरडे नंदू गुप्ता राजेश दीवान सुरेश पटेल संजीव तिवारी वैभव तिवारी रामवतार साहू उपस्थित रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments