सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुआ मातृशक्ति जागरण उत्सव

सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुआ मातृशक्ति जागरण उत्सव

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा  : सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में मातृशक्ति जागरण उत्सव, विद्यारंभ संस्कार उत्सव एवं एवं बसंत पंचमी का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्पांजलि सोनी की अध्यक्षता प्रमिला साहू विशिष्ट अतिथि सत्यभामा साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की व्यस्थापक संतोषी यादव, सदस्य सरोज, प्राचार्य संतोष वर्मा अन्य अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती और भारत माता के छायाचित्र में दीप प्रज्वलन पुष्प अर्पण करके किया गया। पंडित यज्ञेश प्रसाद पांडेय द्वारा विधि विधान से मंत्रोत्चरण कर, पूजा पाठ कराया गया। हवन पूजन के तत्पश्चात् विद्यारंभ संस्कार किया गया, जिसमें बच्चों को पीला चांवल, पुष्प अर्पण कर, शहद से जिव्हा में ॐ लिखकर, पेंसिल स्लेट प्रदान कर उसमें ॐ और माँ शब्द लिखकर, 80 बच्चों का विद्या संस्कार किया गया। बहनों द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया साथ ही अतिथियों का तिलक और पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया गया। विद्यालय के भैया बहनों द्वारा वसंत पंचमी के अवसर पर विभिन्न हिन्दी, छत्तीसगढ़ी व अन्य गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दिया गया। कार्यक्रम के मातृशक्ति जागरण उत्सव के तहत मातृशक्ति द्वारा भी विचार रखे गए। साथ ही माताओं द्वारा कंचा दौड़, गुब्बारा फोड़ जैसे अनेकों कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया एवम सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सशिमं के पूर्व छात्र युवा कवि पुष्पराज साहू "राज" ने अपनी रचना "विवेकानंद तुम्हें बनना होगा" का काव्यपाठ किया और स्टॉफ नर्स पूजा साहू ने अपना विचार साझा करके आचार्यों का श्रीफल श्रीफल वह छत्तीसगढ़ी गमछा से सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा विभिन्न प्रस्तुति दी गई। संचालन का दायित्व किरण वर्मा,,अलका सिन्हा,कविता यदु ने बहुत ही सुंदरता से निभाया । विद्यालय की ओर से प्रतिवेदन के साथ अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त प्राचार्य संतोष वर्मा ने किया कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी शीतल ध्रुव,पूर्व आचार्य मिथलेश सिन्हा, टीकम सिंह मरकाम ,ओम डहरिया,हरीश शर्मा ,सेवक निषाद,अजय पाण्डेय,टोमन ठाकुर,मनोज निर्मलकर,होरीलाल साहू,भारती यादव मैनाज बेगम ,सीताचरण नेताम,सरस्वती सिन्हा ,पूजारानी खुटे , निधिका शाह,टेकेश्वरी तारक, हेमलता नाग,डिगेश्वरी यदु, सूरज ,एवं अभिभावक गण एवं भैया बहिन उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments