बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें बैंक के कामकाज करने में ज़रा दिक्कत होती है. उन्हें समझ ही नहीं आता कि किस स्लिप में क्या लिखना है और इसे कैसे जमा करना है. खासतौर पर गांवों और कस्बों में रहने वाली महिलाएं इस काम में इतनी माहिर नहीं होती हैं. ऐसी महिलाओं की लिखी हुई स्लिप को पढ़कर बैंक के मैनेजर भी अपना सिर पीट लेते होंगे.
सोशल मीडिया पर आजकल बैंक की कुछ स्लिप्स और चेक वायरल हो रहे हैं, जिनमें डिटेल्स ऐसी भरी होती हैं कि आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे. एक ऐसी ही डिपोज़िट स्लिप एक बार फिर चर्चा में है. इन स्लिप्स को देखने के बाद लग रहा है कि बैंक को अलग से इस बात की ट्रेनिंग देनी चाहिए कि स्लिप भरनी कैसे है.
‘तुला’ राशि की लड़कियों से SBI परेशान!
वायरल हो रही स्लिप्स इंस्टाग्राम पर smartprem19 नाम के अकाउंट से शेयर की गई हैं. हो सकता है कि इन्हें मनोरंजन के उद्देश्य से तैयार किया गया हो, इसलिए Chhattisgarh.Co इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन स्लिप्स में आप देख सकते हैं कि सारी जानकारी के साथ जो एक गलती की जा रही है, वो ये है कि महिलाएं राशि में अमाउंट की जगह पर अपनी ज्योतिषीय राशि भर रही हैं. पहले संगीता नाम की महिला की स्लिप वायरल हुई, जिसने अपनी राशि तुला लिखी.
अब कविता नाम की महिला की स्लिप में भी कुछ ऐसा ही दिख रहा है. चूंकि स्लिप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की है, ऐसे में SBI तुला राशि की लड़कियों से तंग आ चुका होगा.
लोग भी ले रहे हैं मज़े
इस तरह की स्लिप्स के डिटेल्स देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स को खूब मज़ा आ रहा है. भले ही ये असली न हों लेकिन हंसने-मुस्कुराने के लिए बेहतरीन सोर्स हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा गया है – ‘तुला राशि वाली लड़कियों से बैंक परेशान’. वहीं कुछ यूज़र्स ने तो अपने ज्ञान से लिखा कि संगीता की राशि कुंभ होगी, तुला नहीं. अब जो भी हो, ये पर्चियां सोशल मीडिया यूज़र्स को मनोरंजन भरपूर दे रही हैं.
Comments