जनवरी 2025 में Honda, TVS और Bajaj ने गाड़े झंडे

जनवरी 2025 में Honda, TVS और Bajaj ने गाड़े झंडे

भारत दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मार्केट है। हमेशा की तरह पिछले महीने भी देश का दोपहिया वाहन बाजार गुलजार रहा। Hero MotoCorp बिक्री के मामले में पहले स्थान पर थी। वहीं Honda, TVS और Bajaj ने भी बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया है। आइए, दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों की पिछले साल की परफॉरमेंस पर एक नजर डालते हैं।

हीरो के लिए हमेशा की तरह पिछला महीना भी बेहतर रहा। कंपनी ने जनवरी 2025 में कुल 4,12,378 यूनिट सेल किए हैं। ये आंकड़ा साल 2024 के पहले महीने बिकी 4,20,934 यूनिट के मुकाबले मामूली कम है। बिक्री में 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ भी हीरो मोटोकॉर्प पहले स्थान पर रही।

Honda: लिस्ट में दूसरे नंबर पर जापानी टू-व्हीलर निर्माता होंडा रही है। कंपने ने पिछले महीने कुल 4,02,977 यूनिट सेल की हैं। यह आंकड़ा जनवरी 2024 में बिकी 3,82,512 यूनिट के मुकाबले 5.35 प्रतिशत की बेहतरीन बढ़ोतरी का दर्शाता है। इस तरह हीरो और होंडा की सेल्स में थोड़ा सा ही अंतर रहा।

TVS: लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी देसी टू-व्हीलर कंपनी का नाम है। टीवीएस ने पिछले महीने कुल 2,93,860 यूनिट सेल किए हैं, जो साल 2024 के जनवरी माह में बिकी 2,68,233 यूनिट के मुकाबले 9.55 प्रतिशत की बेहतरीन बढ़ोतरी को दर्शाता है। इस तरह कंपनी का मार्केट शेयर 20 प्रतिशत से अधिक रहा।

Bajaj: लिस्ट में चौथे स्थान पर रही बजाज को पिछले महीने छटका लगा है। कंपनी ने जनवरी 2025 में कुल 1,71,299 यूनिट सेल की हैं, जो साल 2024 के जनवरी माह में बिकी 1,93,350 यूनिट के मुकाबले 11.40 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। बजाज का मार्केट शेयर भी 12 प्रतिशत के करीब रहा।

Suzuki: बिक्री के मामले में पांचवे स्थान पर रही सुजुकी को पिछले महीने अच्छी संख्या में ग्राहक मिले। कंपनी ने साल 2025 के जनवरी माह में कुल 87,834 यूनिट सेल किए हैं, जो साल 2024 की जनवरी में बिके 80,511 यूनिट के मुकाबले 9.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

Royal Enfield: क्लासिक और रेट्रो-स्टाइल बाइक्स के लिए मशहूर इस टू-व्हीलर निर्माता को अच्छी संख्या में ग्राहक मिले। पिछले महीने इसने कुल 81,052 यूनिट सेल की हैं, जो साल 2024 के जनवरी माह में बिकी 70556 यूनिट के मुकाबले 14.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

कुल आंकड़ा: देश की इन 6 पॉपुलर टू-व्हीलर निर्माता ने पिछले महीने कुल 14,49,400 यूनिट सेल की हैं, जो जनवरी 2024 में बिकी 14,16,096 यूनिट के मुकाबले 2.35 प्रतिशत की ओवरऑल ग्रोथ है। आपको बता दें कि यह आंकड़ा केवल डोमेस्टिक सेल का है, इसमें एक्सपोर्ट किए गए टू-व्हीलर्स को नहीं शामिल किया गया है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments