पेरौल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

पेरौल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 

बचेली : थाना बचेली के अपराध क्रमांक 84/2019 धारा 363, 354 12 पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपी मुन्ना भास्कर पिता पनकू भास्कर निवासी तेर्रमपारा कटेकल्याण हाल आवराभाटा दंतेवाड़ा जो माननीय न्यायालय के आदेश उपरांत जिला जेल दंतेवाड़ा में सजा काट रहा था। जो आरोपी मुन्ना भास्कर अवकाश (पेरोल) पर आने पश्चात् फरार हो गया था, माननीय न्यायालय से आरोपी का बेमियादी गिरफ्तारी वारंट जारी होने से पुलिस अधीक्षक गौरव राय जिला दंतेवाड़ा के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा किरन्दुल के मार्गदर्शन में बेमियादी गिरफ्तारी वारंटी मुन्ना भास्कर का लगातार पता तलाश की जा रही थी जो दिनांक 05 फरवरी 2025 को वारंटी मुन्ना भास्कर को बचेली सिम्पलेक्स नाला के पास बचेली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जो आज दिनांक 06 फरवरी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक बेदन सोरी, आरक्षक डमरूधर कश्यप एवं हीरा रात्रे की सराहनीय भूमिका रही।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments