जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल गुणवत्ता की जांच हेतु विशेष अभियान

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल गुणवत्ता की जांच हेतु विशेष अभियान

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे। 6 फरवरी 2025:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में जल गुणवत्ता की जाँच, सेनेटरी सर्वे, टंकियों की सफाई एवं हैंडपंप संधारण के लिए 01 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत 6 फरवरी 2025 को बेमेतरा जिले के विकासखंड नवागढ़ के विभिन्न गाँवों – अकोली, सेमरिया, पौंसरी, भीखमपुर, एवं चमारी में जलवाहिनी एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में जल गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से गाँव के विभिन्न जल स्रोतों से पानी के सैंपल लेकर उनकी जाँच की गई, जिसमें जल के मानकों की जांच और शुद्धता परखने की प्रक्रिया शामिल रही। इसके साथ ही जल गुणवत्ता प्रबंधन एवं सूचना प्रणाली पोर्टल पर जल की गुणवत्ता के परिणामों की ऑनलाइन प्रविष्टि का भी प्रशिक्षण ग्रामीणों और संबंधित अधिकारियों को दिया गया। यह ऑनलाइन एंट्री प्रक्रिया जल गुणवत्ता की नियमित निगरानी और उचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने में सहायक होगी।

जल जीवन मिशन के तहत चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में ग्रामीणों को स्वच्छ जल की महत्ता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें जल स्रोतों की देखरेख और रखरखाव के विषय में भी जानकारी दी जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के स्तर को सुधारने और सुरक्षित जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास जारी रहेंगे। अभियान के दौरान संबंधित अधिकारी, जल जीवन मिशन की टीम, और ग्रामीण समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है, जिससे गाँवों में जल स्रोतों की स्वच्छता और सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके |








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments