बेमेतरा टेकेश्वर दुबे। 07 फरवरी 2025:- बेमेतरा जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 के तहत मतदान प्रक्रिया के लिए उपयोग होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की कमीशनिंग और सीलिंग का कार्य आज, 07 फरवरी 2025 को किया गया। यह कार्य जिला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर में सुबह 9 बजे से शुरू किया गया, जिसमें निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कमीशनिंग प्रक्रिया के दौरान मतदान युनिट (बीयू), नियंत्रण युनिट (सीयू), और वीवीपैट मशीनों की जांच, बैलेट पेपर की व्यवस्था, मशीनों की सीलिंग, और मॉक पोल का परीक्षण किया गया। पूरी प्रक्रिया राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की जा रही है, जिससे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निर्वाचन की तैयारी सुनिश्चित की जा सके।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने स्वयं ईवीएम कमीशनिंग कार्य में भाग लेकर अधिकारी-कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया और कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी नगर पंचायतों और नगर पालिका परिषद क्षेत्रों के लिए ईवीएम कमीशनिंग की स्थिति का जायजा लिया। कुल 9 नगर पंचायत और 1 नगर पालिका परिषद के लिए कमीशनिंग कार्य चल रहा है। कमीशनिंग प्रक्रिया में एक टेबल पर एक इंजीनियर, 10 आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर), 10 एआरओ (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर), और 3 कर्मचारी मिलकर कार्य कर रहे हैं। कुल 22 टेबलों पर 110 कर्मचारी कमीशनिंग कार्य कर रहे हैं, जिनका सहयोग 10 मास्टर ट्रेनर द्वारा किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत बीयू में बैलेट पेपर लगाए गए और पिंक पेपर से मशीनों को सील किया गया। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का सजगता और गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने मशीनों की कमीशनिंग के दौरान विशेष रूप से ईवीएम मशीनों में अभ्यर्थियों के प्रतीक चिन्ह और नाम के साथ पर्चियों को सही ढंग से संलग्न करने, मशीन में टैग लगाने, मॉक पोल करने, वीवीपैट को सावधानीपूर्वक सील करने, और बैटरी समेत अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस पूरे कमीशनिंग कार्य को मंडी परिसर में संपन्न किया जा रहा है। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 11 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। इसके मद्देनजर ईवीएम मशीनों को स्ट्रॉंग रूम से लाने और ले जाने के लिए कोटवार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में ईवीएम सीलिंग दलों और सेक्टर अधिकारियों को पहले ही जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना है |
Comments