Top Stories
अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए कोई नया तोहफा तलाश रहे हैं तो गिफ्ट करे ये सस्ती Smart Ring

अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए कोई नया तोहफा तलाश रहे हैं तो गिफ्ट करे ये सस्ती Smart Ring

फरवरी का महीना चल रहा है और वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है। अगर आप अपने पार्टनर के लिए कोई नया तोहफा तलाश रहे हैं तो आपको कुछ स्मार्ट करना चाहिए। वियरेबल्स और गैजेट्स पहले से ज्यादा स्टाइलिश हो गए हैं और आपको कुछ अलग तोहफा देना चाहिए। आप अपने पार्टनर के लिए स्मार्ट रिंग खरीद सकते हैं और इस पर खास डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। BoAt की तरफ से वियरेबल्स की बड़ी रेंज पेश की जा रही है और उनकी लिस्ट में स्मार्ट रिंग भी शामिल है। कैसा रहेगा अगर आप अपने पार्टनर को स्मार्ट रिंग गिफ्ट करें। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को Boat SmartRing Active को खास डिस्काउंट पर खरीदने का ऑप्शन दिया जा रहा है। आइए आपको इस डील के बारे में बताते हैं।

बोट स्मार्ट रिंग को खास ऑफर पर खरीदें
बोट स्मार्टरिंग एक्टिव को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खास डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इस वियरेबल को 3,799 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है और इस पर खास एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह स्मार्ट रिंग मिडनाइट ब्लैक और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में कई साइज में उपलब्ध है।

ये हैं Boat SmartRing Active की खूबियाँ
Boat की स्मार्ट रिंग को सिर्फ़ केस में रखकर चार्ज किया जा सकता है और इसमें हल्के वज़न का स्टेनलेस स्टील डिज़ाइन है. यूज़र्स को एक डेडिकेटेड ऐप के साथ कई स्पोर्ट्स मोड और फिटनेस चैलेंज का सपोर्ट भी मिलता है. यह रिंग कैमरा कंट्रोल के साथ-साथ हार्ट रेट और ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग का विकल्प भी देती है.

ख़ास बात यह है कि इस वियरेबल का इस्तेमाल करने पर यूज़र्स को स्पेशल boAt Coins जीतने का विकल्प मिलता है, जिसका इस्तेमाल रिवॉर्ड के तौर पर किया जा सकता है. यह रिंग नींद और तनाव की निगरानी भी करती है। यह रिंग 5ATM डस्ट, वॉटर और स्प्लैश रेजिस्टेंस देती है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments