बॉलीवुड मूवीज लवर्स स्पेशल : पार्टनर को दिखाएं ये रोमांटिक फिल्में,दोबारा हो रही रिलीज

बॉलीवुड मूवीज लवर्स स्पेशल : पार्टनर को दिखाएं ये रोमांटिक फिल्में,दोबारा हो रही रिलीज

इस वैलेंटाइन वीक बॉलीवुड मूवीज लवर्स के लिए स्पेशल होने वाला है, जो इस साल अपने पार्टनर के साथ मूवी डेट का प्लान बने रहे हैं। वैलेंटाइन वीक में एक से बढ़कर एक कल्ट रोमांटिक फिल्में दोबारा रिलीज होने जा रही हैं, जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ जरूर देख सकते हैं। सनम तेरी कसम से लेकर जब वी मेट तक कई बॉलीवुड रोमांटिक मूवीज आपके पूरे वैलेंटाइन वीक को स्पेशल बनाने आ रही हैं।

सनम तेरी कसम

बॉलीवुड की कल्ट रोमांटिक में ‘सनम तेरी कसम’ का नाम होना तो लाजमी है और इस वैलेंटाइन वीक पर यह मूवी भी दोबारा रिलीज होने जा रही है। हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं, लेकिन फिल्म को बाद में लोगों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में जब फिल्मों के दोबारा रिलीज होने का सिलसिला शुरू हुआ था, फैंस ने इस मूवी को री-रिलीज करने की अपील कर दी। मेकर्स ने फैंस की अपील को मान लिया है और फिल्म रोज डे यानी 7 फरवरी को री-रिलीज हो रही है।

बरेली की बर्फी

7 फरवरी को एक और फिल्म रिलीज हो रही है, जिसका नाम ‘बरेली की बर्फी’ है। राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और कृति सेनन स्टारर यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो प्यार करने वालों को हंसते-हंसाते सीख देती है। इस मूवी की री-रिलीज से भी फैंस काफी खुश हैं, अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ मूवी डेट पर जाना चाहते हैं, तो रोज डे पर आप इस फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं। ‘द इंग्रीडिएंट ऑफ लव’ नाम के एक नोवेल पर यह फिल्म बेस्ट है, जिसके राइटर निकोलस बैरेउ है।

चांदनी (VALENTINE WEEK 2025)

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और एक्टर ऋषि कपूर अपने जमाने के पॉपुलर स्टार्स थे और इन दोनों की केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आती थी। इनकी रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘चांदनी’ तो आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है, जो इस वैलेंटाइन डे पर एक बार फिर बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था और मूवी में उनकी खूबसूरती ने लोगों मंत्रमुग्ध कर दिया था।

बचना ए हसीनो

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के  मोस्ट पॉपुलर ऑनस्क्रीन पेयर हैं और इन दोनों की साथ में पहली फिल्म ‘बचना ए हसीनो’ थी। 7 फरवरी को यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी एक बार फिर थिएटर में दस्तक देने जा रही है, जिसमें बिपाशा बसु और मिनिषा लांबा  भी खास रोल में है। इस फिल्म की स्टोरी से लेकर गाने दोनों ही लोगों को काफी पसंद आए थे और इस फिल्म ने ही दीपिका-रणबीर की जोड़ी बना दी थी।

सिलसिला (VALENTINE WEEK 2025)

बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्में है, जिन्हें लोग उनकी कहानी और स्टार्स के लिए दोबारा-दोबारा देखते हैं। उन्ही में से एक फिल्म ‘सिलसिला’ है। इस मूवी में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन तीनों हैं। मूवी की कहानी ट्रायएंगल लव स्टोरी पर बनी है, जिसे आज भी लोग पसंद करते हैं। अमिताभ और रेखा के फैंस के लिए उनकी फिल्म ‘सिलसिला’ मोस्ट फेवरेट है और इसी वजह इसे भी 7 फरवरी के दिन थियेटर्स में री-रिलीज किया जा रहा है।

जब वी मेट

करीना कपूर और शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मेट’ जब भी टीवी पर आती है, तो लोग उसे देखने बैठ जाते हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी अलग लेवल पर है और इसी वजह से प्यार के इस खास महीने में शाहिद-करीना की ‘जब वी मेट’ को री-रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म वैलेंटाइन डे के दिन यानी 14 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज होगी, जिसे आप अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ देख सकते हैं।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments