राखी सावंत फिर बनने जा रही है दुल्हनिया, इस मौलाना से करेंगी निकाह

राखी सावंत फिर बनने जा रही है दुल्हनिया, इस मौलाना से करेंगी निकाह

हमेशा सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में खबर आई थी कि पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन बाद में उन्होंने इस रिश्ते से इनकार कर दिया. अब पाकिस्तान के एक मौलाना ने राखी से शादी करने की इच्छा जताई है. यह मौलाना पाकिस्तान में पहले भी विवादों में रह चुके हैं और उन्होंने एक पॉडकास्ट में खुलकर राखी सावंत से निकाह करने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि शादी से पहले उन्हें कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.

राखी सावंत अपने बयानों और निजी जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. इस बार उनकी शादी की खबरों ने हलचल मचा दी है. राखी को पाकिस्तान से निकाह का प्रस्ताव मिला है, और यह ऑफर किसी और ने नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी मौलाना ने दिया है. इस प्रस्ताव ने इसलिए भी ज्यादा चर्चा बटोरी क्योंकि इससे पहले डोडी खान ने शादी से इनकार कर दिया था.

मौलाना के निकाह प्रस्ताव पर राखी का जवाब

जब राखी से पूछा गया कि क्या उन्हें मौलाना का निकाह प्रस्ताव स्वीकार है, तो उन्होंने कहा, "ऐसे कैसे कह दूं? पहले पता तो चले कि मौलाना साहब कितने साल के हैं, उनकी कितनी शादियां हो चुकी हैं. मैंने उन्हें कभी सामने से देखा भी नहीं है. माशा अल्लाह, वो बड़े अच्छे इंसान हैं, लोगों की मदद करते हैं. लेकिन मुझे यह भी सुनने में आया है कि उनका कनदिल नाम की लड़की से अफेयर था. मुझे पहले सारी जानकारी चाहिए."

मौलाना ने दी सफाई

राखी के सवालों के जवाब में मौलाना ने कहा, "मैंने सिर्फ एक बार शादी की है, मेरी उम्र 58 साल है और मैं परनाना बन चुका हूं. ये सब मोहब्बत की बातें हैं, मिलकर करेंगे. वैसे भी राखी ने कहा था कि वह पाकिस्तान के मौलाना से शादी करेंगी, तो अब मुझसे रूबरू होने के बाद वह सिर्फ मुफ्ती कवि ही नाम लेंगी."

राखी ने फिर दिया चौंकाने वाला बयान

राखी सावंत ने मौलाना की बात पर जवाब देते हुए कहा, "नाना बन चुके हैं तो उसमें क्या हुआ? वो कहते हैं ना कि आदमी और घोड़ा कभी बूढ़ा नहीं होता. नाना बने या कुछ भी, मैं तो इनकी बहुत इज्जत करती हूं. मैंने कहा था कि चाहे पाकिस्तान के मौलाना हों या हिंदुस्तान के, मुझे बस शादी करनी है, जो अल्लाह के करीब हो, पांच वक्त के नवाजी हो और जिसने कभी कोई गुनाह ना किया हो."

कौन हैं मौलाना मुफ्ती कवि?

पाकिस्तान के मौलाना मुफ्ती कवि, जिन्होंने राखी सावंत को शादी का प्रस्ताव दिया है, पहले भी कई विवादों में रह चुके हैं. कहा जाता है कि उन्होंने 12 से ज्यादा शादियां की हैं. उन्होंने पाकिस्तान के एक पॉडकास्ट पर राखी को निकाह का प्रस्ताव दिया और इसके साथ एक शर्त भी रख दी. यह सब तब शुरू हुआ जब राखी ने कहा था कि वह पाकिस्तान की बहू बनना चाहती हैं और किसी मौलाना से शादी करना चाहती हैं. इसके बाद से ही उन्हें पाकिस्तान से रिश्ते आने लगे.

उमरा जाने के बाद बढ़ी चर्चा

हाल ही में राखी सावंत उमरा के लिए मक्का गई थीं और वहां के वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. इसके बाद पाकिस्तान में उनकी शादी को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं और इसी दौरान मौलाना मुफ्ती कवि ने उन्हें निकाह का प्रस्ताव दे दिया.

राखी की दो शादियां हो चुकी हैं

ड्रामा क्वीन राखी सावंत इससे पहले दो बार शादी कर चुकी हैं. उनकी पहली शादी रितेश सिंह से हुई थी, जबकि दूसरी शादी आदिल खान दुर्रानी से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया था. हालांकि, दोनों ही शादियां टूट गईं. अब देखना दिलचस्प होगा कि राखी पाकिस्तान के मौलाना के प्रस्ताव पर क्या फैसला लेंगी.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments