चोर ने चोरी की बुलेट पुलिस को बेची,आरोपी गिरफ्तार

चोर ने चोरी की बुलेट पुलिस को बेची,आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग :  दुर्ग पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ने के लिए उससे चोरी की बुलेट खरीदने के लिए सौदा तय किया। सौदा तय होने के बाद जब आरोपी बुलेट लेकर पहुंचा तो पुलिस ने उसे धरदबोचा। उसके पास से तीन चोरी की बाइक भी जब्त की गई है। दुर्ग एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मामला नेवई थाना का है। पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि रिसाली और मरोदा क्षेत्र में लगातार गाड़ियां चोरी हो रही हैं। पुलिस आरोपी की तलाश ही कर रही थी कि उन्हें पता चला कि एक आरोपी शहनवाज हुसैन बुलेट बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है और वो बुलेट चोरी की है।

पुलिस को ये भी जानकारी मिली की आरोपी आदतन चोर है और पहले भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इसलिए दुर्ग एसपी के निर्देश पर तुरंत क्राइम और नेवई पुलिस को मिलाकर टीम बनाया गया। टीम ने फर्जी ग्राहक बनकर शहनवाज को रंगेहाथ पकड़ने का प्लान बनाया। पुलिस के एक सिपाही ने ग्राहक बनकर शहनवाज से बात की और बुलेट खरीदने का सौदा तय किया। शहनवाज बुलेट लेकर मरली पान ठेला के पास गार्डन चौक टंकी मरोदा पहुंचा। पुलिस की टीम पहले से घेराबंदी करके वहां तैनात थी।

जैसे ही नकली ग्राहक बनकर गए पुलिस के सिपाही ने बुलेट की चाबी ली और पैसा देने के लिए उसे कुछ दूर चलने के लिए कहा, टीम के बाकी पुलिस जवानों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद उसे पकड़कर नेवई थाने लाया गया। थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि स्मृति नगर चौकी से एक R-15 बाइक, छावनी थाना क्षेत्र से एक R-15 बाइक चोरी करना बताया। इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से बुलेट और स्कूटी भी जब्त की गई है। इस तरह उसके पास से ढाई लाख रुपये कीमत के दो बाइक किए गए हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments