नगर पंचायत थानखम्हरिया अध्यक्ष प्रत्याशी सोनिया सतीश जोशी का चुनावी संकल्प पत्र जारी

नगर पंचायत थानखम्हरिया अध्यक्ष प्रत्याशी सोनिया सतीश जोशी का चुनावी संकल्प पत्र जारी

बेमेतरा (थानखमहरिया) टेकेश्वर दुबे।08 फरवरी 2025 :  संकल्प पत्र के बिंदु निम्न है

1. मां कुमारी देवी चौबे की स्मृति में गरीब कन्या के विवाह हेतु अध्यक्ष की ओर से 11000 रू. प्रोत्साहन राशि ।

2. गरीब परिवार को दाह-संस्कार हेतु अध्यक्ष की ओर से 2000 रू नगद श्रद्धांजलि राशि दी जायगी ।

3. सहस्त्रबाहु जी चौक पर मुर्ति निर्माण थानखम्हरिया नगर में ।

4 मां कुमारी देवी की स्मृति में निशुल्क पानी टेंकर विशेष कार्य में घर पहुच सेवा उपलब्ध रहेगी ।

5. पंचवटी शिव सरोवर की सौदर्गीकरण कर नौका बिहार का आनंद लेगें नागरिक ।

6. भुमि नामांतरण अनापत्ति, प्रमाण पत्र, मृत्यु व जन्म प्रमाण तथा राशन कार्ड घर बैठे उपलब्ध कराई जायगी ।

7. प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचितों को राजस्व विभाग से अधिकार पत्र-दिया जायेगा ।

8. नागरिकों को शिवनाथ नदी का शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा ।

9. मृतप्राय हो चुके तालाबों व नदी साफ सफाई व मरम्मत कर निस्तारी संकट दूर किया जायेगा ।

10. गौवंश के संवर्धन व सरक्षण हेतु नगर पंचायत में प्लेंसमेंट के माध्यम से चरवाहा की नियुक्ति की जायेगी ।

11. गोल बाजार में व्यवसायिक लोगो के लिए वाटरफिल्टर व शौचालय की सुविधाएं दी जायेगी ।

12. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सिविल सर्जन सहित चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ एम.आर.आई व चिकित्सकीय उपकरण की उपलब्ता सुनिश्चित की जायगी ।

13. नगर में विद्युत विभाग का डिवीजनल कार्यालय खोलने की शासन से मांग रखी जायेगी । तथा खाधान्न वितरण, वृद्धा पेशन, निराश्रित पेशन की नियमित लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा ।

14. नदी किनारे सर्वसुविधायुक्त बाल उद्यान की स्थापना की जायगी ।

15. नगर पंचायत में प्लेसमेंट कर्मचारी बढाकर सतत नाली व सडक की सफाई हेतु विशेष प्रयास किया जायेगा ।

16. स्वीकृत पालीटेक्नीक कालेज की स्थापना हेतु शासन से मांग की जायेगी ।

17. नगर में रजिस्ट्री कार्यालय की जल्द होगी शुरूआत ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments