बेमेतरा (थानखमहरिया) टेकेश्वर दुबे।08 फरवरी 2025 : संकल्प पत्र के बिंदु निम्न है
1. मां कुमारी देवी चौबे की स्मृति में गरीब कन्या के विवाह हेतु अध्यक्ष की ओर से 11000 रू. प्रोत्साहन राशि ।
2. गरीब परिवार को दाह-संस्कार हेतु अध्यक्ष की ओर से 2000 रू नगद श्रद्धांजलि राशि दी जायगी ।
3. सहस्त्रबाहु जी चौक पर मुर्ति निर्माण थानखम्हरिया नगर में ।
4 मां कुमारी देवी की स्मृति में निशुल्क पानी टेंकर विशेष कार्य में घर पहुच सेवा उपलब्ध रहेगी ।
5. पंचवटी शिव सरोवर की सौदर्गीकरण कर नौका बिहार का आनंद लेगें नागरिक ।
6. भुमि नामांतरण अनापत्ति, प्रमाण पत्र, मृत्यु व जन्म प्रमाण तथा राशन कार्ड घर बैठे उपलब्ध कराई जायगी ।
7. प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचितों को राजस्व विभाग से अधिकार पत्र-दिया जायेगा ।
8. नागरिकों को शिवनाथ नदी का शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा ।
9. मृतप्राय हो चुके तालाबों व नदी साफ सफाई व मरम्मत कर निस्तारी संकट दूर किया जायेगा ।
10. गौवंश के संवर्धन व सरक्षण हेतु नगर पंचायत में प्लेंसमेंट के माध्यम से चरवाहा की नियुक्ति की जायेगी ।
11. गोल बाजार में व्यवसायिक लोगो के लिए वाटरफिल्टर व शौचालय की सुविधाएं दी जायेगी ।
12. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सिविल सर्जन सहित चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ एम.आर.आई व चिकित्सकीय उपकरण की उपलब्ता सुनिश्चित की जायगी ।
13. नगर में विद्युत विभाग का डिवीजनल कार्यालय खोलने की शासन से मांग रखी जायेगी । तथा खाधान्न वितरण, वृद्धा पेशन, निराश्रित पेशन की नियमित लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा ।
14. नदी किनारे सर्वसुविधायुक्त बाल उद्यान की स्थापना की जायगी ।
15. नगर पंचायत में प्लेसमेंट कर्मचारी बढाकर सतत नाली व सडक की सफाई हेतु विशेष प्रयास किया जायेगा ।
16. स्वीकृत पालीटेक्नीक कालेज की स्थापना हेतु शासन से मांग की जायेगी ।
17. नगर में रजिस्ट्री कार्यालय की जल्द होगी शुरूआत ।
Comments