दंतेवाड़ा : जिला दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा में संदिग्ध अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय जिला दंतेवाड़ा के दिशा निर्देश 02 अलग अलग स्थानो में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।दिनांक 07 फरवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति अलग अलग स्थानो पर हाथ में तलवार व बण्डा लेकर लोगो को डरा धमका रहे है सूचना पर तत्काल सउनि. पंकज धर, सउनि. गुरूवंता बर्गे, प्रआर 718 विरेन्द्र नाग, प्रआर 463 केशव नाग, आर 963 हरीश नायर, आर सतीश यादव के द्वारा अलग अलग स्थानो पर रेड कार्यवाही दौरान टेकनार चौक आवराभाठा दंतेवाडा के पास एक व्यक्ति शिवा यादव उर्फ चुटिया को पकड़ा गया जिसके पास से तलवार पकड़ा हुआ पाया गया था जिसे गवाहो के समक्ष जप्ती किया गया है तथा परदेशी चौक आवराभांटा दंतेवाड़ा के पास से प्रशांत सोनानी उर्फ परशुराम सोनानी परदेशी को पकड़ा गया जिसके पास लोहे का बण्डा मिला जिसे गवाहो के समक्ष जप्त किया गया है। उक्त दोनो आरोपियों के विरूद्ध 02 अलग अलग अपराध क्रमांक 12/2025 एवं 13/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।दंतेवाड़ा पुलिस विभाग द्वारा शनिवार दोपहर 2 बजकर 35 मिनट में उक्त जानकारी मीडिया को दी गई।
Comments