33 लाख की अवैध शराब कांग्रेस नेता के फार्म हाउस से जब्त 

33 लाख की अवैध शराब कांग्रेस नेता के फार्म हाउस से जब्त 

दुर्ग :   शराब का व्यवसाय और उसके घोटाले वैध -अवैध सबका संबंध पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक ही क्यों जाता है? नगरीय निकाय चुनाव के लिए उपयोग में लाई जाने वाली अवैध शराब की खेप जिसका मूल्य लाखों में है ,उनके विश्वसत ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस से पकड़ी गई,राजनीतिक प्रभाव दिखा उन्हें फरार करा दिया गया  । घटना का विवरण -

 जानकारी के अनुसार ग्राम फंडा के वर्मा बाड़ी जिनके मालिक भिखम वर्मा जो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के पिता है इनके फार्महाउस मे पुलिस औऱ अबकारी विभाग के संयुक्त टीम ने कल रात्रि 11 बजे करीब भारी संख्या मे शराब की पेटी जब्त की। बताया जा रहा है की लगभग 500 पेटी शराब उनके फार्महाउस मे स्टोर करने के लिए ले जाया जा रहा था रहा था जिसे नगरी निकाय चुनाव मे लोगो को बांटने के लिए वहां रखा जाता।

दुर्ग जिला एडिशनल एस. पी. अभिषेई झा ने बताया की कल रात मुखबीर से दुर्ग पुलिस को यह सुचना मिली थी की गाडी संख्या – MP-46- H 0513 मे भारी सांख्य मे शराब की पेटी भरकर मध्यप्रदेश से फूंडा लाया जा रहा है।जिसे पकड़ने के लिए अभिषेक झा के नेतृत्व मे पुलिस की एक टीम बनाई गयी। पुलिस को गाडी का लोकेशन जिसमे शराब की पेटीया थी जिसका फूंडा मे मिला लोकेशन पर पहुंचने के दौराब गाडी को महेन्द्र वर्मा के फॉर्महाउस मे पकड़ा गया ज़ब गाडी की तलाशी ली गयी तो गाडी मे 500 पेटी शराब पाया गया शराब का ब्रांड गोवा था जो मध्यप्रदेश की है। मौक़े पर 6 आरोपियों को हिरासत मे लिया गया।

गाडी मे एक ड्राइवर औऱ एक कंडक्टर था जो मध्यप्रदेश के है औऱ एक आरोपी गाडी को रास्ता दिखाने का काम कर था औऱ बाकी तीन पेटी को उतारने के लिए वहां थे ये चार लोकल कुम्हारी के बताए जा रहे है गाडी को कुम्हारी के टोल के रास्ते से कैवलय धाम से मोतीपुर होते होते यहाँ फार्महाउस बड़े ही शातिर ढंग से ले जाया जा रहा था गाडी मे दैनिक पत्रिका ” दैनिक जागरण ” का नाम लिख का शराब लाया जा रहा ताकि किसी को कोई शक ना हो।

पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया की 500 पेटी शराब वहां डंप करने के लिए ले जाया जा रहा था। जिसमे एक पेटी मे 50 बोतल शराब होने की बात आरोपियों ने कही.। एक बोतल गोवा का शराब जिसे पौआ कहते है उस एक बोतल की कीमत 130से 135 रूपये यहाँ छत्तीसगढ़ मे क़ीमत है। हिसाब किया गया तो पता लगा लगभग 33 लाख की शराब पुलिस की टीम ने जब्त की है..।

अभिषेक झा ने बताया की फार्महाउस का मालिक मौक़े से फरार है पुलिस पुलिस उनकी तलाश कर रही है। अगर वो आरोपी पाए गये तो आरोपियों पर अबकारी नियम के तहत कार्यवाही की जाएगी औऱ बी. एन एस. एस.के धारा 107 की भी कार्यवाही की जाएगी जांच के दौरान अगर यह सच हो गया की संचालक द्वारा सच मे ऐसा कार्य किया जा रहा था तो प्रॉपर्टी को भी जब्त की जाएगी। अभिषेक झा ने यह भी कहा है आरोपियों से पूछताछ जारी है जो भी तथ्य सामने आएँगे औऱ इस मामले मे अगर औऱ भी दोषी पाए जाएंये उनपर भी कार्यवाही होंगे।

आरोपियों को गाडी औऱ 500 पेटी शराब की बोतल के साथ पाटन थाने लाया जा चूका है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments