मुखिया के मुखारी – इच्छा होगी जनता की तों आपको परीक्षा में पास करेगी 

मुखिया के मुखारी – इच्छा होगी जनता की तों आपको परीक्षा में पास करेगी 

शून्य की हैट्रिक वालों पर टिप्पणी समय गँवाना होगा, कागजी शेर ढेर ,रंगे सियारों के रंग गए उतर ,सत्ता गई तों अब नौटंकी भी होगी, निस्तेज झाड़ू खुली ही नही बिखर गई,बिखरे झाड़ू के तिनकों को सम्हालना है मुश्किल ,फेविकोल रूपी सत्ता गई पता नही कितने अपना पता बदल ले,भर्ष्टाचार के विरुद्ध छेड़े गए अन्ना आंदोलन के कोख से उपजी आम आदमी पार्टी जितनी तेजी से राजनीतिक सीढ़िया चढ़ी उससे दुगने तेजी से विघटन की ओर अग्रसर हो रही है ,क्योकि कभी किसी आम आदमी को इसमें जगह मिली ही नही ,सत्ता के सारे भागीदारों की खासियत थी की वों दोहरे शख्सियत के मालिक थे ।चेहरे से नाकाब धीरे -धीरे उतरा ,समय लगा कोई आई आर एस आम कैसे हो सकता है ? जिस घर में दो आई आर एस  हो उसकी हैसियत वैगनआर कैसे हो सकती है? अखिल भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी आयकर आयुक्त की पदवी और आम आदमी नौटंकी, अद्भुत साइज़ से दो नम्बर बड़ी कमीज बेचारा बनने की कोशिश, छद्म रूप ऐसे गढ़ा उसे गढ़ने में बुद्धजीवियों  (मीडिया ) ने भी खूब मदद किया,धोखे की लम्बी फेहरिस्त मित्र वरिष्ठ कनिष्ठ नेता कार्यकर्त्ता क्या गुरु अन्ना को भी धोखा दिया, वैकल्पिक राजनीति के दावे, लोकपाल के वादे,कुछ ना गए निभाते, जिनको भर्ष्टाचारी बताया जिनके लिए जेल को उनका ठिकाना बताया उन्ही के साथ गलबईनहाँ डाले घूम रहे,अराजकता की चरम पराकाष्ठा, मुख्यसचिव और अपने ही राज्यसभा सांसद को घर बुलवाकर पिटवाया ,मुख्यमंत्री निवास में दिल्ली प्रशासन के प्रमुख की पिटाई, महिला सांसद की कुटाई सीसीटीवी दिल्ली के सड़कों पर लगाने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री के घर से ही सीसीटीवी फुटेज गायब कर दी गई ।

महिला सुरक्षा के लिए कितनी थी इनकी चिंता कथनी करनी का अंतर ,महिला सांसद को पीटने वाला पंजाब सरकार का मुख्य सलाहकार बन गया ,अब ये ईनाम है या सजा ? पंजाब में सरकार बनी ये लोकप्रियता की मिशाल थी, लोगों ने देश के चौक चौराहों में जा स्व स्फूर्त सदस्यता ली ,पार्टी का विस्तार हुआ पर नियत क्षरित होती रही ,आदर्शो से निष्ठा डिगती रही ,धरनों की धमा चौकड़ी ,चंडाल चौकड़ी मचाती रही ,कैनडा से भी चंदे आते रहे,चंदा देने वालों की नियत पता थी फिर भी उन्हें चंदा मामा बताते रहे,काम ना करने के सौ बहाने ,भर्ष्टाचार करने ही आमादा रहे,इच्छा की महत्ता बता शिक्षा मंत्री को ही शराब मंत्री बनाया,एक पे एक बाटल फ्री का दे अनोखा अभियान चलाया, दीदी को मुफ्त का बिजली पानी दे ,जीजा को पक्का शराबी बनाया । कहानी आरोपों की लम्बी है, उसी फेहरिस्त में जहर वाली अविश्वसनीय आरोंप भी है,अपने ही विधायकों के बिकने का अंदेशा जताते है ,खुद करोड़ो की उनकी बोली लगाते है, झूठ पर झूठ उस पर लुट ही लुट, देश की राजधानी में अजीब चलन है ,वही बैठी मीडिया के सारे लोग खामोश है,सवाल नही पूछा किसी ने केजरी से, ना छिद्रा अन्वेषण किया, उसके दावों का.हाथों में विधायकी सांसदी की टिकिट ले ,आँखे मूंद ली ,बचे लोगों ने मुफ्त की पांच सितारा संस्कृति में अपने को रंग लिया।

रंगे थे तों रंगदारी भी खूब दिखाई केजरीवाल के हर झूठ में अपनी भागीदारी निभाई, ना वों राजनीति में आने से पहले आम थे, ना अब,राजनीति में आने के बाद आम है बच्चों की झूठी कसम खाने वाले ये धर्मात्मा पिक्चर के असली किरदार है,अर्धराज्य की सत्ता के लिए गठबंधन के सारे बंधन खोल दिए, अपने ही आदर्शो से बंधन तोड़ लिए ,करनी की भरनी आज भर रहे,शीशमहल बनवाया तों रहने के लिए तरस गए,मुफ्त में सत्ता का सुख कब तक भोगते  ? छिन्न -भिन्न सारे अधिकार हो गए, कुसंगति कुकर्म ही करवाती है,बदनियति खुद की कुकर्मियों से ही मिलवाती है,बईमानी घोटाले जेल तक पहुंचाती है,हारे को क्या कहे ,हार के अपने कारण आप ही ढूंढे,उम्मीद जन की तोड़ आपकों ना उम्मीद होना ही था ,अहम टुटा जिसको खडाऊं मुख्यमंत्री बताया वों चुनाव जीत गई ,आप और आपके चाटुकार हार गए ,आज तथाकथित अयोध्या नरेश का भी दर्प दंडित हुआ,मिल्कीपुर का मिल्क बच्चे को ना नसीब हुआ,भजन की जगह गुमान में गाल बजा रहे थे,मिल्कीपुर की जनता ने ईवीएम में बाप बेटे अकललेस तीनों को एक साथ बजा दिया,आपके चुनाव में कोई चाव नही रहा ,मतदाता को क्योकी राम भक्ति का आपका भाव नही रहा,कफन समारोह कफन के साथ फोटो खीचा उसने साबित किया की वों अकललेस है ,और आप उसी गिरोह के सदस्य है ,भ्रम को दूर होना ही था बिना नरेश्त्व के तथाकथित नरेश को खेत होना ही था, दर्प तों दमित रावण का भी हुआ ,माना संसद में बैठे है ,सक्षम है ,पर सर्वस्व नही है,दंभ जों जीत का देशभर को बता रहे थे, फिर क्या हुआ ,गर्व अपना और बेटे का अपने ही घर में दमित करवा लिए ,उड़िए कितना भी आसमान में एक दिन धरती पर पैर रखना ही होगा, पांच साल में परीक्षा देनी ही होगी ,इसीलिए आपको समझा रहे ------------------------------------------------इच्छा होगी जनता की तों आपको परीक्षा में पास करेगी 

चोखेलाल
आपसे आग्रह :

कृपया चोखेलाल की टिप्पणियों पर नियमित रूप से अपनी राय व सुझाव इस नंबर 6267411232 पर दें, ताकि इसे बेहतर बनाया जा सके।
मुखिया के मुखारी में व्यवस्था पर चोट करती चोखेलाल

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments