एकता की मिसाल : इस गांव में सरपंच और सभी 14 वार्ड के पंच निर्विरोध हुए निर्वाचित

एकता की मिसाल : इस गांव में सरपंच और सभी 14 वार्ड के पंच निर्विरोध हुए निर्वाचित

पिथौरा  : पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत सलडीह में लोकतांत्रिक जागरूकता और ग्रामीण एकता की मिसाल पेश करते हुए सरपंच और सभी 14 वार्ड के पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ।
विकास और शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए ग्रामीणों ने आपसी सहमति से निर्विरोध निर्वाचन को अपनाया, जिससे चुनावी खर्च और आपसी मतभेद से बचा जा सके।

ग्राम पंचायत सरपंच के सरपंच पद के लिए गीतांजलि प्रधान को सर्वसम्मति से निर्विरोध सरपंच चुना गया।उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्राम विकास के लिए सरकार से मिलने वाली राशि को स्मार्ट ग्राम योजना के तहत स्वच्छता शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर खर्च किया जाएगा।

ग्राम पंचायत के सभी 14 वार्डों में पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए, जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से सुतर सिदार, वार्ड क्रमांक 2 से खिरोध भाई, वार्ड क्रमांक 3 से जसोवंती भोई, वार्ड क्रमांक 4 से अक्षय अदावर, वार्ड क्रमांक 5 से देवार्चन भोई, वार्ड क्रमांक 6 से शिव संतोष बेहरा, वार्ड क्रमांक 7 से पद्मलया अदावर, वार्ड क्रमांक 8 से तपस्विनी महापात्र, वार्ड क्रमांक 9 से तनुजा प्रधान, वार्ड क्रमांक 10 से सुकेशी भोई, वार्ड क्रमांक 11 से जशोवंती सिदार, वार्ड क्रमांक 12 से मेनका आदावर, वार्ड क्रमांक 13 से पुष्पांजलि साहू, वार्ड क्रमांक 14 से अनिरुद्ध भाई निर्विरोध पंच निर्वाचित हुए।

निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्राम में खुशी का माहौल देखने को मिला ग्रामीणों का मानना है कि यह कदम पंचायत में पारदर्शिता और समरसता को बढ़ावा देगा, जिससे गांव का तेजी से विकास होगा। ग्राम पंचायत सलडीह का यह प्रयास अन्य पंचायत के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बन सकता है, जहां विकास और सहयोग को प्राथमिकता देते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सहज और सौहार्ट पूर्ण बनाया जा सके।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments