80 ग्राम 31 मिली ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा के साथ 02 अर्न्तराजीय आरोपी    गिरफ्तार

80 ग्राम 31 मिली ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा के साथ 02 अर्न्तराजीय आरोपी गिरफ्तार

रायपुर :  विवरण – पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा  व पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेन्द सिंह द्वारा अवैध नशे से संबंधित, प्रतिबंधित मादक पदार्थ, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप तथा सूखे नशे के तस्करी, खरीदी-बिक्री, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में नगर ‍ पुलिस अधीक्षक अमन कुमार झा के निर्देशन मे थाना प्रभारी  आमानाका द्वारा टीम गठित कर  लगातार मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) व अन्य नशीले पदार्थ खरीदी-बिक्री, नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये कार्यवाही की जा रही है।  दिनांक 08.02.25 को थाना आमानाका टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आमानाका क्षेत्र अंतर्गत ट्रान्सपोर्ट नगर टाटीबंध चौक के पास 02  व्यक्ति  जो पंजाब से आये हुये है ।अवैध रूप से मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) रखे हुये है तथा बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौ अमन कुमार झा (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी आमानाका को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को मादक पदार्थ हीरोइन के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

जिस पर  थाना प्रभारी आमानाका व उनकी टीम द्वारा टाटीबंध चौक ट्रान्सपोर्ट नगर से  दो व्यक्तियो  को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में  सन्देहीयो  ने अपना नाम दलजीत सिंग पिता पाल सिंग उम्र 21 साल निवासी ग्राम जियोबाला थाना सदर जिला तरण तारण  पंजाब  एवं गुरबाज सिंग पिता निर्मल सिंग उम्र 26 साल निवासी ग्राम गुरूवाली थाना चांटीवेंड जिला अमृतसर पंजाब  का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर पेंट की जेब में प्लास्टिक की पन्नी में बंधी हुई पुड़िया को लपेटकर छुपा कर रखा था जिसे पूछने पर मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) होना बताया । 

 जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी दलजीत सिंग  एवं गुरबाज सिंग  को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 80ग्राम 31 मिली ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) ,कीमती  401550/- रूपये जप्त कर आरोपीयो के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 51/25 धारा 21 बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।  

 गिरफ्तार आरोपी - 

 01.दलजीत सिंग पिता पाल सिंग उम्र 21 साल निवासी ग्राम जियोबाला थाना सदर जिला तरण तारण  पंजाब  

 02.गुरबाज सिंग पिता निर्मल सिंग उम्र 26 साल निवासी ग्राम गुरूवाली थाना चांटीवेंड जिला अमृतसर पंजाब








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments