रफ्तार का कहर :अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत

रफ्तार का कहर :अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत

रायगढ़  : रायगढ़ जिले में रविवार रात में दो अलग-अलग सड़क हादसों में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक घायल हुआ है। दोनों ही मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टुंड्री निवासी भीम सारथी (18) के परिवार में कल शादी समारोह था। परिजनों ने बताया कि भीम सारथी का घर एनएच में है। कल रात परिवार की बेटी की विदाई के बाद युवक रात करीब 11 बजे सड़क को पार करके बाथरूम करने गया हुआ था। इस दौरान अज्ञात ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद परिजनों ने तत्काल घायल युवक को उपचार के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज लाया, जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसी तरह की दूसरी घटना में पुसौर ब्लॉक के ग्राम लारा में रहने वाला आशीष किशन 23 साल जो कि रायगढ़ में पिकअप चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि आशीष अपनी पिकअप को छातामुड़ा में स्थित एक सीमेंट दुकान में ही रखता था और बाइक से अपने गांव रोजाना आना-जाना करता था। कल सुबह आशीष अपने गांव के एक युवक त्रिनाथ निषाद के साथ रायगढ़ आया था और दिन भर काम करने के बाद शाम करीब सात बजे वापस अपने गांव जा रहा था। इसी बीच जब वह औरदा के आसपास पहुंचा ही था, तभी पीछे की तरफ से आ रहे एक अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।

परिजनों ने बताया कि कार की टक्कर से दोनों घायलों को पुसौर की तरफ से आ रहे एक एंबुलेस की सहायता से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां मौके पर मौजूद डाक्टरों ने प्रारंभिक जांच में ही आशीष को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक आशीष किशन अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था और दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसका एक बेटा भी है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments