कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे का बीजेपी पर आरोप -बुर्का पहनाकर मेरा कार्टून ...

कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे का बीजेपी पर आरोप -बुर्का पहनाकर मेरा कार्टून ...

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में सियासी गहमागहमी का दौर जारी है. इस बीच रायपुर से कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने बीजेपी पर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मेरी व्यक्तिगत आस्था पर प्रहार करने की कोशिश की गई है. इस मुद्दे पर उन्होंने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी नेताओं पर कई आरोप लगाए.

"बुर्का पहनाकर मेरा कार्टून बनाया गया": कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने रायपुर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरा बुर्का पहनाकर कार्टून बनाया गया. मेरी व्यक्तिगत आस्था पर प्रहार करने की कोशिश की गई. इन सब के बावजूद मैंने मेरी पार्टी ने कभी भी अपने विरोधी बहनों की व्यक्तिगत जिंदगी पर कोई भी टिप्पणी नहीं की. मेरी पार्टी ने हमारे कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत से सकारात्मक तरीके से चुनाव अभियान चलाया. हमें संतोष है कि हमारी तरफ से चुनाव प्रचार के दौरान पूरे चुनाव अभियान के दौरान मर्यादाओं और संस्कारों का पूरा ध्यान रखा गया. हमने हमारे कार्यकर्ताओं ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि हमारे विपक्ष में जो उम्मीद्वार खड़ी है वे भी महिला हैं.

"कांग्रेस पार्टी ने गरिमा का ख्याल रखा": दीप्ति दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने रायपुर निकाय चुनाव में चुनाव अभियान की गरिमा का ख्याल रखा. हमने गरिमा को गिरने नहीं दिया.कभी भी कोई व्यक्तिगत प्रहार हमारी ओर से नहीं किया गया. हम जनता की लड़ाई रायपुर के विकास की लड़ाई, वैचारिक प्रतिबद्धता की लड़ाई लड़ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने सकारात्मक तरीके से चुनाव प्रचार किया. हमारे विपक्ष के जो लोग मैदान में है उन्होंने मर्यादा को तोड़ा है.

भारतीय जनता पार्टी ने एक नारी के सम्मान पर प्रहार करने की कोशिश की है. सोशल मीडिया में मेरे बारे में ऐसे पोस्टर और मीम बनाये गये जो एक नारी के लिये पीड़ादायक था. मेरा बुर्का पहनाकर कार्टून बनाया गया. मेरी व्यक्तिगत आस्था पर प्रहार करने की कोशिश की गई. इन सब के बावजूद मैंने मेरी पार्टी ने कभी भी अपने विरोधी बहनों की व्यक्तिगत जिंदगी पर कोई भी टिप्पणी नहीं की. खैर उनकी अपनी सोच है- दीप्ति दुबे, रायपुर से कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी

"शहर के विकास के मुद्दे पर लड़ रहे चुनाव": कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने कहा कि कांग्रेस रायपुर में शहर के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. मेरा इस चुनाव में लक्ष्य शहर का विकास, रायपुर की सुंदरता और साफ सुथरा माहौल प्रदान करने की है. मेरे प्रचार अभियान में जनता ने मुझे भरपूर सहयोग दिया है. मैं जिन मोहल्लों में, गलियों में गयी लोगों ने मुझे सिर आंखों पर बिठाया. मैंने कोशिश की हर जगह, हर वार्ड, हर मोहल्ले में व्यक्तिगत पहुंच पाऊं, लेकिन सभी जगह समयाभाव में नहीं पहुंच पायी. चुनाव जीतने के बाद महापौर के रूप में हर घर पहुंचुंगी मेरा वादा है.मैं रायपुर को धूल मुक्त, सहज यातायात वाला स्वच्छ शहर बनाना चाहती हूं. बच्चों को बेहतर शिक्षा, माताओं-बहनों को स्वाभिमान से भयमुक्त शहर दे सकूं, यह मेरा लक्ष्य है

मैं ऐसा रायपुर शहर बनाना चाहती हूं जहां ठेले वाले से बड़े बिजनेसमैन तक निर्भीक होकर अपना काम कर सके. सबसे सलहा और सहयोग से अपने शहर को खूबसूरत शहर बनाना मेरा सपना है. चुनाव अभियान के दौरान जनता ने जो प्यार दिया उससे मुझे पूरा भरोसा है. रायपुर के मतदाता भाई और बहने मुझे भरपूर समर्थन करेंगे. चुनाव में हमारी जीत होगी- दीप्ति दुबे, रायपुर से कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी

प्रमोद दुबे का बीजेपी पर आरोप: इस दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने बीजेपी पर झूठ के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी15 साल तक सरकार में थी तब सड़क चौड़ीकरण की याद नहीं आई. 1 साल से सरकार में है कोई प्रयास नहीं किया. शहर में जो चौपाटी बनी है उसको तोड़ रहे हैं. वार्डों की चौपाटी बनाने की बात कर रहे हैं. हमर अस्पताल का नाम बदलकर मोर अस्पताल करने की बात कर रहे हैं. भाजपा राज में रायपुर में अपराध बढ़ गया. महिलाएं असुरक्षित हैं. लूट, डकैती, गोलीबारी हो रही है. इस बार जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments