एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकाली भर्ती,जानें कब तक कर सकते है आवेदन

एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकाली भर्ती,जानें कब तक कर सकते है आवेदन

नई दिल्ली :  नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) की ओर से हाल ही में इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस जारी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी, 2025 है, जो कि बेहद नजदीक है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने में देरी न करें।

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 475 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें इलेक्ट्रिकल में 135 और मैकेनिकल विभाग में 180 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, इलेक्ट्रानिक्स/ Instrumentation में 85, सिविल में 50 और माइनिंग में 25 रिक्त पद भरे जाएंगे। इस भती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, अनारिक्षत वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन की जांच करनी होगी।  

एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तारीखें

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 30 जनवरी, 2025

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 13 फरवरी, 2025 

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि, इस भर्ती के लिए फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकता है। साथ ही अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से आवेदन कर सकते हैं। 

 एनटीपीसी इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती के लिए ऑनलाइदन करें आवेदन

एनटीपीसी इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, GATE 2024 के माध्यम से EET-2024 के पद के लिए भर्ती के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें। नहीं। यहां रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। अब फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। इसके बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments