मतदान का अलग अंदाज, स्कूटी चलाते वोटिंग करने पहुंचे बेमेतरा  विधायक दीपेश साहू

मतदान का अलग अंदाज, स्कूटी चलाते वोटिंग करने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

बेमेतरा   : बेमेतरा में बीजेपी विधायक दीपेश साहू ने अलग अंदाज में वोटिंग करने पहुंचे. उन्होंने आदर्श मतदान केंद्र 04 में अपने बारी का इंतजार कर मताधिकार का प्रायोग करते हुए मतदान किया, जहां वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्कूटी चलाते में बैठकर मतदान के लिए पहुंचे, उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस दौरान मतदान के बाद उन्हीने सेल्फी जोन मे फोटो भी खिचवाया है l

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है जहां हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार है हमारे शहर, नगर और वार्ड है उसको कैसे सजाये संवारे उसकी चिंता करके अपना जनप्रतिनिधि चुनते है अपने नेता चुनते है और जिस तरीके से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत की संकल्प ले करके उसी संकल्प के साथ हमारे बेमेतरा नगर को विकसित बेमेतरा बनाने के लिए तैयार है l वही उन्होंने मीडिया से बात करते कहा कि बीते 5 साल में छत्तीसगढ़ मे कोंग्रेस की भ्रष्टाचार छालावा और धोखे की सरकार थी l

शराब और माफिया का गढ़ बना हुआ था l युवाओं के साथ धोखा छालावा करने का काम पिछले कोंग्रेस सरकार ने किया है l इसलिए हमारे बेमेतरा नगर के साथ पुरे छत्तीसगढ़ की जनता कोंग्रेस सरकार के इस रवैया से नाराज है और खासकर बेमेतरा की जनता जहां छोटी छोटी समस्या रहती थी l सड़क, पानी ,बिजली ,नाली इन सारी समस्याओ से लोगो को गुजना पड़ा है l पिछले पांच सालो मे बेमेतरा मे कुछ काम नहीं हुआ l इतनी सुन्दर जो बेमेतरा शहर है उसको पांच सालो मे कही कुछ काम नहीं हुआ है और अव्यवस्थित हो गया है l इस बार की चुनाव ना सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की प्रत्यासी लड़ रही है बल्कि समस्त नगर वासी जो बेमेतरा को विकसित सुन्दर बनाने मे लगे हुए वो सब लोकतंत्र के इस महापर्व मे भागीदारी निभा रहे है l बेमेतरा के जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास को देखते हुए जिले में भी शहर के विकास को लेकर मतदाता उत्साह के साथ अपना मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं उन्होंने कहा की निश्चित ही नगरी निकाय चुनाव मे भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगी l









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments