जन्मदिन की खुशियां,मातम में बदलीं...26 साल के युवक की मौत

जन्मदिन की खुशियां,मातम में बदलीं...26 साल के युवक की मौत

अलवर: राजस्थान के अलवर में बुधवार को सड़क हादसे में एक 26 साल के युवक की मौत हो गई. जिस दिन युवक की मौत हुई, उस दिन उसका जन्मदिन था. ऐसे में वह बर्थडे केक और दोस्तों व परिवार के लिए आइसक्रीम लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी और हादसे में युवक की जान चली गई.

.अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अंबेडकर सर्किल के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी .परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि शहर के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 26 साल के संजय कुमार कोली पुत्र खेमचंद का बुधवार को जन्मदिन था. जन्मदिन के लिए वह अपने पुराने मकान चूड़ी मार्केट पहुंचा. वहां से वह दोस्तों के लिए आइसक्रीम और केक लेने निकला था. वापस लौटते समय रात करीब 10 बजे अंबेडकर सर्किल के नजदीक एक अज्ञात वाहन ने संजय की बाइक को टक्कर मार दी. इससे संजय गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया. वहां जमा हुए लोगों ने संजय को इलाज के लिए सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां से उसे जयपुर रैफर किया गया. लेकिन जयपुर ले जाते हुए रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मृतक संजय उद्योग नगर थाना क्षेत्र में मेटसो कंपनी में कार्यरत था.उसका भाई ओला कंपनी में काम करता है. बड़े भाई का विवाह हो चुका है,जबकि संजय अविवाहित था. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है. चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments