डौण्डी लोहारा : नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया जिसका परिणाम है कि नगर पंचायत में शाम 5:00 बजे तक लगभग 82% मतदान हुआ पुलिस के मुस्तैद व्यवस्था व लगातार मतदान केद्रो का भ्रमण के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई सुबह से सभी नगरी क्षेत्र में माइक का शोर अब थम गया यह शोर अब पंचायत ,जनपद पंचायत व जिला पंचायत चुनाव के लिए ग्रामीण क्षेत्र की ओर स्थानांतरित हो जाएगा आज सुबह सभी मतदान केद्रो में मतदाताओं ने लाइन लगाकर बारी-बारी से अपना मताधिकार का प्रयोग किया 15 वार्डों में विभाजित इस नगर पंचायत के सभी वार्डों में हुए हैं मतदान में पुलिस के मुस्तैदी से कहीं कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई कल संपन्न मतदान के लिए नगर के नगरी क्षेत्र के सभी वर्गों के मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया वह मतदान के बाद मतदान केद्रो में निर्मित सेल्फीजोन में अपने व परिवार के साथ सेल्फी भी खिंचवाई बुजुर्ग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केदो में ट्राईसाईकिल की व्यवस्था भी की गई थी मतदान केदो के बाहर सभी प्रत्याशी हाथ जोड़कर मतदाताओं का अभिवादन हुआ आशीर्वाद भी ले रहे थे स्थानीय प्रशासन द्वारा चाकचौबंद व्यवस्था के कारण सभी 15 वार्डों में बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से मतदान संपन्न हुआ. सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं परंतु मतदाताओं से बात करने से ऐसा प्रतीत होता है कि वार्डो का चुनाव परिणाम मिला-जुला होगा ई भी एम में बंद मत 15 फरवरी को ही खुलेगे एवं खुलने के बाद ही पता चलेगा कि किसके गले में सजेगी हार और किसको मिलती है हार.



Comments