रायपुर : छत्तीसगढ़ की महिला मलखंब टीम ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने 80.05 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. इससे कांस्य पदक मिला. यह मुकाबला 11 से 13 फरवरी तक उत्तराखंड के खटीमा शहर में हुआ. बता दें कि छत्तीसगढ़ की टीम ने शुरुआत से ही बेहतरीन खेल दिखाया. टीम में संताय पोटाई, मोनिका पोटाई, दुर्गेश्वरी कुमेटी, अनिता गोटा, सरिता पोयम और शिक्षा दिनकर थीं. इन सभी खिलाड़ियों ने पूरे दमखम से मुकाबला खेला.
छत्तीसगढ़ ने अब तक 16 पदक जीते
छत्तीसगढ़ की टीम अब तक 5 स्वर्ण, 2 रजत और 9 कांस्य पदक जीत चुकी है. ये राज्य के लिए गर्व की बात है. इस जीत से छत्तीसगढ़ के युवा में मलखंब खेल को लेकर नई उम्मीदें जागी हैं. राज्य के लोग इस सफलता से बहुत खुश हैं. टीम आगे भी अच्छा प्रदर्शन करे.... इसके लिए भी मेहनत कर रही है. तैयारी कर रही है.
गौरतलब है कि टीम कोच मनोज प्रसाद और प्रेमचंद शुक्ला ने खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग दी. शांति साहू टीम की प्रबंधक थीं. उनके मार्गदर्शन में टीम ने यह शानदार जीत हासिल की. छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने टीम को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटियों ने पूरे देश में राज्य का नाम ऊंचा किया है.

Comments