नवजात शिशु के अपहरण के मामले में आरोपी युवती को नहीं मिली जमानत

नवजात शिशु के अपहरण के मामले में आरोपी युवती को नहीं मिली जमानत

बिलासपुर : 18 दिन के नवजात शिशु के अपहरण के मामले में आरोपी युवती को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली। बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शिशु को बरामद किया था। जांच में सामने आया कि आरोपी ने बच्चे को एक बैग में रखा था, जिससे उसकी जान को गंभीर खतरा हो सकता था। दंतेवाड़ा निवासी महिला ने बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि जब वह पास के नल से पानी भरने गई थी, तब आरोपी युवती बच्चे को लेकर फरार हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसने हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी।

जमानत याचिका में आरोपी ने दावा किया कि वह निर्दोष है और उसे गलत तरीके से फंसाया गया है। उसने तर्क दिया कि वह शिकायतकर्ता की सहमति से बच्चे को गोद लेना चाहती थी, लेकिन विवाद की वजह से मामला दर्ज करवा दिया गया। उसने सह-आरोपी साहिल अहमद को पहले ही 7 जनवरी 2025 को जमानत मिलने का हवाला भी दिया। आरोपी 19 सितंबर 2024 से जेल में है और ट्रायल में समय लग सकता है, इसलिए उसे भी जमानत दी जाए। राज्य सरकार ने जमानत का विरोध करते हुए दलील दी कि आरोपी ने न केवल शिशु का अपहरण किया बल्कि हत्या की साजिश भी रची थी।

बच्चा आरोपी के पास से असुरक्षित अवस्था में एक बैग में बरामद हुआ था, जिससे उसकी जान को खतरा था। हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि सह-आरोपी को जमानत इसलिए मिली क्योंकि वह सिर्फ ऑटो चालक था, जबकि मुख्य आरोपी ने अपहरण और हत्या की योजना बनाई थी। साथ ही ट्रायल कोर्ट को जल्द सुनवाई के निर्देश दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को होटल में काम करवाने के मामले में एक महिला और होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद भी किया। थाना नारायणपुर क्षेत्र में 8 फरवरी को एक व्यक्ति ने अपनी 13 साल की बेटी के लापता होने की

शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि पड़ोस की 15 वर्षीय एक अन्य लड़की भी गायब थी। पुलिस ने साइबर सेल और मुखबिरों की मदद से रायगढ़ जिले के एक होटल से दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद किया। आरोपी महिला चंपा बाई (30) को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने बच्चियों को अच्छी कमाई का लालच देकर घर से भगाया था। पूछताछ में पता चला कि चंपा बाई ने बच्चियों को रायगढ़ के गेरवानी स्थित एक होटल में काम पर लगा दिया था। होटल संचालक रणधीर गुप्ता (45) को भी हिरासत में लिया गया है, जो इन नाबालिग बच्चियों से काम करवा रहा था। एसएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक, ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई इस कार्रवाई में पुलिस आरोपी महिला की अन्य संलिप्तता की भी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मासूम बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ जशपुर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments