Top Stories
रिलायंस ने लॉन्च किया नया ओटीटी प्लेटफॉर्म,फ्री-सब्सक्रिप्शन के साथ देंगे Netflix को चुनौती

रिलायंस ने लॉन्च किया नया ओटीटी प्लेटफॉर्म,फ्री-सब्सक्रिप्शन के साथ देंगे Netflix को चुनौती

नई दिल्ली :  मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने भारत में JioHotstar स्ट्रीमिंग ऐप लॉन्च कर दी है। यह कंपनी की मौदा ओटीटी ऐप JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद यह नया ओटीटी प्लेटफॉर्म अस्तित्व में आया है। इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म में यूजर्स को इंडियन के साथ-साथ इंटरनेशनल कंटेंट की भरमार होगी। इसमें लाइव सपोर्ट्स, वेब सीरीज, फिल्में और टीवी शो शामिल रहेंगे। यहां हम आपको JioHotstar स्ट्रीमिंग ऐप के प्रमुख फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

JioHotstar के मुख्य फीचर्स

3 लाख घंटे से अधिक का कंटेंट

JioHotstar ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के पास करीब 3 लाख घंटे से अधिक का कंटेंट है। इसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ इंडियन फिल्में, एनिमे, डॉक्युमेंट्री और वेब सीरीज शामिल हैं।

लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग

JioHotstar ऐप में यूजर्स को क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी और अन्य प्रमुख खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग भी देखने को मिलेगी। इससे स्पोर्ट्स देखना पसंद करने वाले यूजर्स को लाइव मैच देखने का शानदार अनुभव मिलेगा।

इंटरनेशनल स्टूडियो के साथ पार्टनरशिप

जियो ने अपने लेटेस्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर Disney, Warner Bros., HBO, NBCUniversal, Paramount जैसी इंटरनेशनल स्ट्रीमिंग सर्विस का कंटेंट उपलब्ध रहोगा।

भारतीय भाषाओं में कंटेंट

इंटरनेशनल कंटेंट के साथ-साथ JioHotstar पर 10 से अधिक भारतीय भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध होगा।

फ्री स्ट्रीमिंग और प्रीमियम प्लान

JioHotstar की सबसे खास बात यह है कि फिलहाल इसे फ्री में एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि, एड-फ्री और हाई-रेजोल्यूशन स्ट्रीमिंग का अनुभव पाने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध होगा। नए यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान 149 रुपये से शुरू होते हैं।

मौजूदा सब्सक्राइबर्स का ऑटोमेटिक ट्रांसफर

ऐसे यूजर्स जो JioCinema या Disney+ Hotstar के सब्सक्राइबर हैं, वे ऑटोमेटिक रूप से JioHotstar पर ट्रांसफर होंगे।

JioHotstar का नया लोगो

JioHotstar के नए लोगो में JioHotstar नाम के साथ 7-पॉइंट वाला स्टार दिया है। इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च होते ही इसका यूजरबेस 50 करोड़ से अधिक का हो गया है। जियो हॉटस्टार ऐप की सीधी टक्कर नेटफ्लिक्स से होनी है। कंपनी फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है, जिससे इसकी राह पहले ही काफी आसान हो गई है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments