करुण नायर ने अजीत अगरकर के बयान पर तोड़ी चुप्पी

करुण नायर ने अजीत अगरकर के बयान पर तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली :  घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर सुर्खियों में आए करुण नायर ने चैंपियंस ट्रॉफी में न जाने के बाद आए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बयान पर चुप्पी तोड़ी है। नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार शतक जमा टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दी थी। हालांकि, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं चुना गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर से नायर को न चुने जाने को लेकर सफाई दी थी।

अगरकर ने कहा था कि हर किसी को टीम में फिट नहीं कर सकते क्योंकि टीम में 15 खिलाड़ी ही चुनने हैं। उन्होंने कहा था कि नायर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उनको ध्यान में रखा जाएगा, अगर मौका बना तो इस बारे में बात की जाएगी। अब नायर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नायर का बयान

नायर घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है। रेवस्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में नायर ने अगरकर के बयान का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, "ये अच्छा था कि एक स्पष्ट बयान आया। मुझे लगता है कि उन्होंने चीजें साफ कर दीं कि वह क्या सोच रहे हैं। इससे खिलाड़ी को आसानी होती है कि उसे कहां जाना है और उसे क्या करना है। मेरे लिए ये बात साफ है कि मुझे अगले मैच पर फोकस करना है और इस समय रणजी ट्रॉफी जीतने पर ध्यान देना है।"

नेशनल टीम में वापसी की चाह

नायर ने कहा कि उनका बल्ला बीते एक साल से अच्छा चल रहा है और उनका एक ही लक्ष्य है और वो नेशनल टीम में वापसी का है। नायर ने कहा, "मैं पिछले 16-18 महीने से इसी तरह से बल्लेबाजी कर रहा हूं। ये सिर्फ वही दोहराने की बात है जो मैं करता आ रहा हूं। मैं किस्मत से एक साल से यही कर रहा हूं। मैंने किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। ये तीन-चार लगातार मेहनत करने का नतीजा है। मैंने हर दिन एक ही प्रक्रिया का पालन किया।"

नायर विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 50 ओवरों के इस टूर्नामेंट में उन्होंने विदर्भ के लिए नौ मैचों में 779 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल था। जहां तक रणजी ट्रॉफी की बात है तो रणजी ट्रॉफी में नायर ने अभी तक सात मैचों में 591 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से अभी तक तीन शतक और एक अर्धशतक निकला है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments