जो कबीरा काशी में मरिहें, रामहिं कौन निहोरा : स्वामीश्रीनिश्चलानंद सरस्वती

जो कबीरा काशी में मरिहें, रामहिं कौन निहोरा : स्वामीश्रीनिश्चलानंद सरस्वती

कवर्धा  टेकेश्वर दुबे  : पुरी पीठ के श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग अपने चार दिवसीय हिंदूराष्ट्र अभियान कार्यक्रम में कवर्धा प्रवास पर हैं। इस दौरान यूनियन चौक में आयोजित उनके हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी में कबीर पंथ के नवोदित वंशाचर्य श्री उदितमुनिनाम साहब अपने सैकड़ों  अनुयायियों के साथ सम्मिलित हुए । उन्होंने जगद्गुरु शंकराचार्य का अभिनंदन किया एवं उन्हें दामाखेड़ा आमंत्रित किया।

उल्लेखनीय है कि महाकुंभ के दौरान भी तीर्थराज प्रयाग  में  श्री उदितमुनि नाम साहब ने जगत गुरुशंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग के शिविर में जाकर में जाकर उनका अभिनंदन किया था।

संगोष्ठी के दौरान जगतगुरु शंकराचार्य जी ने अपने प्रवचन के माध्यम से कबीर साहब के पदों को उद्धृत कर उनके संदेशों को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया । इसके पहले सरदार पटेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भी सैकड़ो की संख्या में कबीर पंथ के अनुयायियों के द्वारा जगतगुरु शंकराचार्य जी का अभिनंदन किया गया था तथा वह धर्म सभा में सम्मिलित हुए थे इस अवसर पर जगतगुरु शंकराचार्य जी ने कहा कि कबीर दास जी ने "जो कबीरा काशी में मरिहें, रामहिं कौन निहोरा" के माध्यम से काशी की महिमा को स्थापित किया और साथ ही उन्होंने राम जी की महिमा को भी स्थापित किया। शंकराचार्य जी ने आगे कबीर जी के पदों का उल्लेख करते हुए कहा कि गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागू पाय के माध्यम से कबीर जी ने भगवान को सगुण साकार भी सिद्ध किया। उन्होंने आगे कहा कि आज कबीर जी के कृतियों को ठीक ढंग से पढ़ने की आवश्यकता है  कबीर जी के पदों ने हमेशा से समाज का मार्गदर्शन किया है। उन्होंने कबीर पंथ के नवोदित वंशाचार्य श्री उदित मुनि नाम साहब द्वारा दामाखेड़ा पधारने हेतु आमंत्रण दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस सभा में श्री उदित मुनि नाम साहब ने भी अत्यंत विनम्र भाव से जगतगुरु शंकराचार्य जी के समक्ष अपना भाव पुष्प समर्पित किया। हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी के दौरान हजारों की संख्या में सनातन धर्मावलंबी तथा कबीर पंथ के अनुयायी उपस्थित थे ।

 छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने आज श्री गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया। उन्होंने प्रदेश सहित कवर्धा के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की और उनके आशीर्वाद से प्रदेश में शांति और समृद्धि की कामना की। आदित्य वाहिनी द्वारा 12 से 15 फरवरी तक “हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी“ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सम्मिलित हुए इसके पूर्व भी रायपुर प्रवास के दौरान उन्होंने

श्री सुदर्शन संस्थान जाकर जगतगुरु शंकराचार्य जी का दर्शन किया था एवं विविध विषयों पर उनसे मंत्रणा कर आशीर्वाद प्राप्त किया था।

 जगद्गुरु शंकराचार्य जी शनिवार की शाम पांडॉतराई के पास ग्राम मड़मड़ा पहुंचें जहां रविवार 16 फरवरी को प्रातः 11:30 बजे दर्शन दीक्षा संगोष्ठी एवं 3:30 बजे रानी दुर्गावती चौक में धर्म सभा होगी  तथा 17 फरवरी को प्रातः दर्शन दीक्षा संगोष्ठी का कार्यक्रम होगा उसके बाद वे  दाढ़ी के पास चिल्फी के लिए प्रस्थान करेंगे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments