आंध्र प्रदेश : आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बेटे के गलत आचरण से परेशान 57 साल की एक महिला ने कुल्हाड़ी से अपने बेटे के पांच टुकड़े कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बाद में लाश को गांव के एक नहर में फेंक दिया।आरोपी महिला ने अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया।
प्रकाशम के पुलिस अधीक्षक एआर दामोदर ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान के. लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। वह अपने बेटे के. श्याम प्रसाद (35) के खराब चरित्र से बेहद परेशान थी। 13 फरवरी को उसने अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने सफाईकर्मी बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के पांच टुकड़े किए गए और लाश नहर में फेंक दी।
पुलिस अधीक्षक दामोदर के मुताबिक, प्रसाद अविवाहित था और अपने चरित्र को लेकर काफी बदनाम था। उसने हैदराबाद और नारासरापेटा में अपनी दो मामी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। उसने दूसरी महिला रिश्तेदारों के साथ भी इसी तरह के प्रयास किए थे।
महिला और रिश्तेदार फरार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रसाद के गलत आचरणों से उसकी मां लक्ष्मी काफी परेशान हो चुकी थी। इससे ऊबकर उसने अपने बेटे की हत्या कर दी। आरोपी महिला और हत्या में उसका साथ देने वाले उसके रिश्तेदारों की तलाश की जा रही है, जो अब भी फरार हैं। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है।



Comments