टी राजा सिंह ने लव जिहाद पर दिया बड़ा बयान, बॉलीवुड पर भी बरसे

टी राजा सिंह ने लव जिहाद पर दिया बड़ा बयान, बॉलीवुड पर भी बरसे

इंदौर :  मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह गौड़ की स्मृति में सिंह गर्जना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में हैदराबाद के विधायक टी राजा सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड से लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. भारत में जितने भी खानों की फैक्ट्री है, जितने भी खान जो हीरो हैं उन्होंने कभी भी अपनी फिल्मों में अच्छा मैसेज नहीं दिया. हमेशा चोरी करो, डाका डालो, फरेब करो, यही इन खानों ने युवा पीढ़ी को अपनी फिल्मों से संदेश दिया है.

विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि कुछ खान तो ऐसे हैं जो खाते यहां का है, कमाते यहां का है और कहते है कि पाकिस्तान में अच्छी सुरक्षा मिलती है. मैं कहना चाहता हूं जाओ न, रोका किसने है.

लव जिहाद पर बड़ा बयान
विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में लव जिहाद का बड़ा षड्यंत्र चलाया जा रहा है. खंडवा, भोपाल लव जिहाद का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है. प्रदेश सरकार कानून लाई है पर उन्हें इसका डर नहीं है. लव जिहाद को रोकना है तो 2 घंटे लव जिहाद के खिलाफ प्रचार करना है. रेपीडो, ओला, उबर के माध्यम से हिंदू बहन बेटियों को लव जिहाद में फंसाया जा रहा है.

विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि अब रायपुर से एक नया जिहाद सामने आया है, नोकरी ज़िहाद. जो बहनें नौकरी के लिए भटकती है उन्हें नौकरी जिहाद में फंसाया जा रहा है. यूपी में एक योगी से परेशान थे, अब एमपी में भी एक योगी जैसा खड़ा हो गया है, जिन्होंने मुगलिया क्षेत्रों का नाम बदला है.

जानें वक्फ बोर्ड पर क्या कहा
विधायक टी राजा सिंह का कहना है कि वक्फ बोर्ड बिल का जल्दी सर्वनाश होने वाला है. असद्दुदीन ओवैसी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ओवैसी खुद 3 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा कर के बैठे है. भारत में पाकिस्तान जितनी जमीन इन जिहादियों ने कब्जा कर के रखी है. मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी को ट्वीट करो. यूसीसी, एनआरसी, जनसंख्या नियंत्रण कानून, के लिए ट्वीट करिए. आने वाला समय युद्ध का है. मध्य प्रदेश में जहां-जहां मदरसे है, अगर उनकी जांच होगी, उसमें अधिकतर अवैध निकलेंगे. प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि इनकी जांच होनी चाहिए.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments