कलेक्टर शर्मा ने किया एनएमएमएसई 2024-25 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

कलेक्टर शर्मा ने किया एनएमएमएसई 2024-25 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे:- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बेमेतरा, रणबीर शर्मा ने आज शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में आयोजित एनएमएमएसई (नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा) 2024-25 का निरीक्षण किया। कक्षा आठवीं के लिए आयोजित इस परीक्षा की प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक संचालित हुई, जिसमें कुल 1119 पंजीकृत छात्रों में से 1074 छात्र उपस्थित रहे और 45 छात्र अनुपस्थित रहे, जिससे कुल उपस्थिति 95% से अधिक दर्ज की गई।निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष  संतराम साहू, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, डीएमसी  नरेन्द्र वर्मा, एपीसी  भूपेन्द्र कुमार साहू, पर्यवेक्षक शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने केंद्र की व्यवस्था और परीक्षा संचालन की सुचारूता की सराहना की। 

द्वितीय पाली दोपहर 1:00 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की गई, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने बेरला विकासखंड के दो परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। शासकीय महाविद्यालय बेरला में कुल 502 पंजीकृत छात्रों में से 484 छात्र उपस्थित रहे, जबकि 18 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार, शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बेरला में कुल 240 छात्रों में से 233 छात्र उपस्थित रहे, और 07 अनुपस्थित रहे, जिससे इस केंद्र पर 96% से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई। निरीक्षण के दौरान कन्या शाला की प्राचार्या पूर्णिमा दास, एपीसी  भूपेन्द्र कुमार साहू, बीआरसीसी बेरला खोमलाल साहू, एबीईओ बेरला ठाकुर एवं उईके सर सहित अन्य पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments