शेयर मार्केट आज बड़ी गिरावट के साथ खुला है। सेंसेक्स और निफ्टी मार्केट खुलते ही धड़ाम हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 400 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा गिर चुके थे।
प्रमुख इंडेक्स लाल
दिल्ली में आए भूकंप के झटकों की तरह आज शेयर बाजार में भी गिरावट का भूकंप आया है। बाजार के लगातार दबाव में कारोबार की वजह विदेशी निवेशकों का बिकवाली पर जोर और यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियां हैं। बीते शुक्रवार को भी विदेशी निवेशकों ने बाजार से पैसा निकाला था। अधिकांश प्रमुख इंडेक्स आज भी पूरी तरह लाल हैं। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में 0.69% की गिरावट आई है। जबकि ऑटो इंडेक्स 1.30% गिर चुका है।
Comments