ऑनलाइन इश्क में महिला ने गंवाए करोड़ो, हुई बेघर

ऑनलाइन इश्क में महिला ने गंवाए करोड़ो, हुई बेघर

साइबर अपराधी लोगों की भावनाओं का फायदा उठाकर उन्हें कैसे ठगते हैं, ऑस्ट्रेलिया से इसकी ताजा बानगी सामने आई है. जहां ऑनलाइन सच्चा प्यार ढूंढने के चक्कर में एक महिला 7,80,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (यानि 4.3 करोड़ रुपये से अधिक) गंवा बैठी. दरअसल, 33 साल की लंबी शादी टूटने के बाद से महिला सदमे में थी, और उससे उबरना मुश्किल हो रहा था. इस बीच, नए पार्टनर की तलाश में महिला ने ऑनलाइन डेटिंग शुरू की और सारी जमापूंजी गंवा बैठी और बेघर हो गई.

57 वर्षीय एनेट फोर्ड को ऑनलाइन डेटिंग का ऐसा चस्का लगा कि वह साइबर अपराधियों के झांसे में आ गईं. उनकी विलियम नाम के एक शख्स से ऑनलाइन मुलाकात हुई, जिसने कई दिनों की डेटिंग में उनका भरोसा जीतने के बाद एक दिन कहा कि वह काफी तनाव में है, क्योंकि कुआलालंपुर ऑफिस के बाहर एक झगड़े में उसका पर्स चोरी हो गया. फिर रुआंसा होकर एनेट से 5,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (2.75 लाख रुपये से अधिक) की मदद मांगी, ताकि जरूरी घर खर्च पूरा कर सके.

चौंकाने वाली बात ये है कि एनेट ने बिना कुछ सोचे-समझे भावनाओं में बहकर विलियम्स को पैसे दे भी दिए. अब स्कैमर फुल कॉन्फिडेंस में आ गया. इसके बाद उसने एनेट से कहा कि वह अस्पताल में है और डॉक्टर को पेमेंट करना है. महिला ने फिर पैसे दे दिए.

स्कैमर को लगा कि एनेट अब उनके चंगुल में हैं. इसके बाद हॉस्पिटल बिल, होटल में रुकने से लेकर स्टाफ को पैसे देने के नाम पर और उसने महिला से और पैसों की मांग की और कहा कि वह बैंक कार्ड्स नहीं चला पा रहा है. हालांकि, एनेट को शक हुआ और उन्होंने विलियम स्कैमर कहकर फटकार लगाई. लेकिन फिर से उसकी चिकनी-चुपड़ी बातों आ गईं. 

डेलीमेल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा करके विलियम महिला से 3 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (1.65 करोड़ रुपये से अधिक) ऐंठ चुका था. महिला का आरोप है कि उसने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन कोई रिसपॉन्स नहीं मिला. दिलचस्प बात ये है कि 2022 में एनेट फेसबुक पर नेल्सन नाम के एक अन्य स्कैमर से मिलीं और ऑनलाइन रोमांस के चक्कर में फिर से धोखाधड़ी का शिकार हो गईं. नेल्सन ने उनसे $280,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (1.54 करोड़ रुपये) वसूल लिए. 

2023 में ऑस्ट्रेलिया में 3,200 से अधिक रोमांस स्कैम दर्ज किए गए, जिनमें लगभग 130 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. उपभोक्ता संरक्षण अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि एआई संचालित डीपफेक टेक्नोलॉजी घोटालों को और भी अधिक विश्वसनीय बना रही है.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments