कोरबा : कोरबा में प्रत्याशी और उनके समर्थक जनता को प्रभावित करने के लिए विभिन्न रणनीतियां अपना रहे हैं। रविवार 23 फरवरी यानि आज कटघोरा और पाली विकासखंड के शेष क्षेत्रों में मतदान हो रहा हैं जिससे चुनावी माहौल काफी गर्म हो गया है। कटघोरा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वोट अपील करने वाला व्यक्ति साफ लहजे में जेल जाने, शराब पीने और राजनीति में जनसेवा करने की बात कह रहा है। वह यह भी कह रहा है कि वह गुंडा है और गुंडा ही बना रहेगा।
इस वीडियो ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। यह वीडियो तब सामने आया जब क्षेत्र क्रमांक 5 से जिला पंचायत प्रत्याशी के पति, नरेंद्र साहू, एक सभा में महिलाओं की उपस्थिति में वोट अपील कर रहे थे। उन्होंने खुलेआम कहा, “मैं गुंडा हूँ और गुंडा बनकर रहूंगा।” साथ ही, उन्होंने चुनाव चिन्ह ‘दो पत्ती’ पर मतदान करने की अपील की। इस तरह के बयानों और वीडियो के वायरल होने से प्रशासन के लिए यह एक खुली चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
Comments