बृजमोहन अग्रवाल की सीएम को चिट्ठी, धर्मांतरण और गौमांस तस्करी पर सख्त कानून की मांग

बृजमोहन अग्रवाल की सीएम को चिट्ठी, धर्मांतरण और गौमांस तस्करी पर सख्त कानून की मांग

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र इसी महीने 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में प्रदेश के लिए बजट पेश किया जाएगा, साथ ही कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

इसी बीच, प्रदेश के पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री और वर्तमान में रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सत्र की शुरुआत से ठीक पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने प्रदेश में बढ़ते धर्मांतरण और गौमांस की बिक्री एवं तस्करी के मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है।

बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पत्र में आग्रह किया है कि इन अपराधों पर रोक लगाने के लिए कठोरतम कानून बनाए जाएं और आगामी विधानसभा सत्र में इन कानूनों को पारित किया जाए। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की अपील की है।

बजट सत्र में उठ सकते हैं अहम मुद्दे

विधानसभा के इस बजट सत्र में प्रदेश के आर्थिक और विकास संबंधी मामलों के साथ-साथ कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस संबंध में क्या कदम उठाती है और क्या नए कानून बनाए जाते हैं।

 

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments