समय रैना के बाद मुश्किल में फंसा एक और स्टैंडअप कॉमेडियन, दर्ज हुई FIR

समय रैना के बाद मुश्किल में फंसा एक और स्टैंडअप कॉमेडियन, दर्ज हुई FIR

बीते दिनों से स्टैंडअप कॉमेडियन्स खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो में पहुंचे रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित सवालों के बाद काफी बवाल मचा था। अब इसी बीच एक और स्टैंडअप कॉमेडियन कानूनी पचड़े में पड़ गए हैं। इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इन कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इससे पहले भी ये जेल जा चुके हैं। हम बात कर रहे हैं बिग बॉस-17 के विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की। हाल ही में मुनव्वर ने हॉटस्टार पर अपना शो 'हफ्ता वसूली' रिलीज किया है। इसी शो को लेकर अमित सचदेवा नाम के व्यक्ति से शिकायत दर्ज कराई है। 

इन धाराओं में दर्ज की शिकायत

वकील अमिता सचदेवा ने हफ्ता वसूली के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। जिसमें बीएनएस धारा 196, 299 और 353 के साथ-साथ आईटी अधिनियम और अन्य प्रासंगिक कानूनों के तहत एफआईआर की मांग की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शो 'कई धर्मों का अपमान करता है', 'सांस्कृतिक मूल्यों का उल्लंघन करता है' और 'युवा दिमाग और समाज को प्रदूषित करने' के लिए जिम्मेदार है। इससे पहले हिंदू जनजागृति समिति ने भी हफ्ता वसूली पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'हम जियो हॉटस्टार पर हफ्तावसूली के प्रसारण पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं। इस शो में मुनव्वर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, जो जनता के देखने के लिए अस्वीकार्य है। इससे नैतिक मूल्यों का पतन होता है। स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म को जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए।' हफ्ता वसूली के पहले एपिसोड का प्रीमियर 14 फरवरी को हुआ जिसमें शारिब हाशमी और विवियन डीसेना अतिथि के रूप में शामिल हुए। दूसरे एपिसोड में साकिब सलीम व्यंग्यपूर्ण कॉमेडी शो में शामिल हुए।

इंडिया गॉट लेटेंट का भी बवाल जारी

हफ्ता वसूली को लेकर विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट भी विवादों में है। इस शो में बतौर गेस्ट शामिल हुए रणबीर अल्लाहबादिया ने कंटेस्टेंट से 3 आपत्तिजनक सवाल पूछे थे। जिसको लेकर काफी बवाल मचा था। बवाल के एफआईआर दर्ज हो गई थी और दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इसको लेकर कार्रवाई की बात की थी। 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments