रायपुर : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी और मेजबान पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. इस शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टीम इंडिया को बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम साय ने अपने एक्स हैंडल में कहा कि विराट विजय है, श्रेयस ने दिखाया शौर्य, गिल ने जीता दिल. उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्राफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर अपने विजय के क्रम को निरंतर जारी रखते हुए टीम इंडिया ने पूरे भारत को गौरवांवित किया है.
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 49.4 ओवर में 241 के टोटल स्कोर पर ढेर कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान से मिले 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
विराट विजय है, श्रेयस ने दिखाया शौर्य, गिल ने जीता दिल…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 23, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर अपने विजय के क्रम को निरंतर जारी रखते हुए टीम इंडिया ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है।
बधाई एवं शुभकामनाएं चैंपियंस।@BCCI @ImRo45 @imVkohli @ShreyasIyer15… pic.twitter.com/Yju1SIgAiL
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इस जीत में एक बार फिर विराट कोहली ने एक बार फिर बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में दिग्गज स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके.

Comments