फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है, जोकि आज सोमवार 24 फरवरी 2025 को है. आज के दिन भक्तगण व्रत रखकर श्रीहरि की उपासना करते हैं.
विजया एकादशी को लेकर ऐसी पौराणिक मान्यता है कि, लंका पर विजय प्राप्त करने से पहले भगवान श्रीराम ने भी इस एकादशी का व्रत किया था, जिसके प्रभाव से उन्हें विजय प्राप्त हुई थी.
शत्रुओं से निजात पाने के लिए भी यह एकादशी अहम मानी जाती है.
इस साल विजया एकादशी का व्रत कुछ राशियों के लिए लाभाकरी साबित होने वाला है, क्योंकि आज के दिन कई शुभ योग रहेंगे. आज सिद्धि योग और व्यातीपात योग रहेगा.
विजया एकादशी का दिन मेष, सिंह और मीन राशि के लिए अतिलाभकारी साबित होगा. आज के दिन अगर आप छोटा सा उपाय करेंगे तो जीवन के हर क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी और शत्रु आपका बाल भी बांका नहीं पाएगा.
घर पर मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए आज गोबर के उपले या कंडे पर 11 कपूर रखकर जलाएं और घर पर घुआं करें. भगवान विष्णु को केसर युक्त दूध का भोग लगाएं. शाम के समय तुलसी के पास घी का दीप जलाएं.
शत्रुओं के निजात पाने के लिए आज विजया एकादशी पर एक सफेद सूत लेकर पीपल वृक्ष पर 11 बार परिक्रमा करें और विष्णु जी का ध्यान करते हुए धागे को वृक्ष में लपेटे. आज के दिन भगवान को पीले रंग के फूल या माला भी अर्पिच करें.

Comments