21 फरवरी को निफ्टी ने वर्ष 2025 का सबसे निचला स्तर छुआ। पिछले कारोबारी दिन ये 0.50 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। शुक्रवार को निफ्टी में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली।शुक्रवार को मार्केट सेंटीमेंट और खराब हो गया। पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी 22,700 के करीब पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 22,700 पर स्थित तत्काल सपोर्ट को तोड़ता है,तो गिरावट 22,600 (ट्रेंडलाइन सपोर्ट)तक बढ़ सकती है। इस सपोर्ट के टूटने पर निफ्टी में और गिरावट आ सकती है। हालांकि,निकट अवधि में बाजार के रुख में किसी बदलाव की स्थिति में 23,000-23,100 के स्तर एक बड़ी बाधा के रूप में कार्य कर सकते हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि इस स्तर से ऊपर, 23,200 (बोलिंगर बैंड की मिड लाइन) की ओर एक शॉर्ट टर्म अपमूव देखने को मिल सकता है और इससे ऊपर टिके रहना एक नए अपट्रेंड की शुरुआत के संकेत मिल सकते हैं।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 22,736, 22,688 और 22,612
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 22,889, 22,936 और 23,013
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 49,225, 49,353, और 49,560
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 48,810, 48,682, और 48,475
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 49,403, 50,371
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 47,866, 46,078
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर 1.04 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
22,000 की स्ट्राइक पर 92.89 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 51,000 की स्ट्राइक पर 24.97 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेट
47,000 की स्ट्राइक पर 15.03 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाले इंडिया VIX में लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी रखी। कल ये 1.04 फीसदी गिरकर 14.53 के जोन में आ गया। तेजड़ियों के लिए आराम दायक जोन में आने के लिए इसे 14 अंक से नीचे बनाए रखने की जरूरत है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 21 फरवरी को गिरकर 0.82 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.9 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: मणप्पुरम फाइनेंस
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
Comments