Top Stories
Lenovo का ये नया लैपटॉप हुआ भारत में लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

Lenovo का ये नया लैपटॉप हुआ भारत में लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली :  Lenovo IdeaPad Slim 5 को भारत में AMD Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर के साथ अपग्रेड किया गया है और अब ये बिक्री के लिए उपलब्ध है। यूजर्स लैपटॉप पर 14 और 16 इंच डिस्प्ले ऑप्शन्स के बीच सेलेक्ट कर सकते हैं, जिसमें 60Wh बैटरी है। लैपटॉप में मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी होने का दावा किया गया है और इसमें लेनोवो के AI Now और लर्निंग जोन जैसे AI-बेस्ड फीचर्स प्री-इंस्टॉल्ड हैं। इनसे यूजर्स को पर्सनल और प्रोफेशनल टास्क जैसे वर्कफ्लो ऑप्टिमाइजेशन, डॉक्यूमेंट समराइजेशन, टेक्स्ट कन्वर्जन आदि में मदद मिलेगी।

Lenovo IdeaPad Slim 5 (Gen 10) की भारत में कीमत

लेनोवो आइडियापैड स्लिम 5 (Gen 10) की भारत में कीमत AMD Ryzen AI 7 350 CPU ऑप्शन के साथ 16-इंच 2.8K OLED डिस्प्ले के लिए 91,990 रुपये है।

इसे 14-इंच और 16-इंच डिस्प्ले ऑप्शन्स में ऑफर किया गया है और कॉस्मिक ब्लू, लूना ग्रे और सीफोम ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। लैपटॉप फिलहाल देश में लेनोवो ई-स्टोर, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स, साथ ही लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।

ग्राहक पर्सनलाइज्ड कॉन्फ़िगरेशन के लिए Lenovo.com के जरिए कस्टम टू ऑर्डर (CTO) का फायदा उठा सकते हैं। खरीदार लेनोवो प्रीमियम केयर बेनिफिट्स का भी आनंद ले सकते हैं।

Lenovo IdeaPad Slim 5 (Gen 10) के फीचर्स

लेनोवो आइडियापैड स्लिम 5 (Gen 10) को 14 और 16-इंच डिस्प्ले के साथ कॉन्फ़िगर किया जा सकता है। 16-इंच वेरिएंट में 2.8K OLED स्क्रीन, 100 परसेंट DCI-P3 कलर गैमट और 500 निट्स ब्राइटनेस है, जबकि 14-इंच मॉडल में WUXGA OLED डिस्प्ले है। दोनों मॉडल 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करते हैं।

नया आइडियापैड स्लिम 5 लैपटॉप Zen 5 कोर, AMD RDNA 3.5 GPU और XDNA 2 NPU के साथ AMD Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर से पावर्ड है। मिली जानकारी के मुताबिक ये 55 TOPS (ट्रिलियन ऑपरेशन्स पर सेकंड) तक की AI प्रोसेसिंग ऑफर करते हैं।

लेनोवो AI Now के बारे में कहा गया है कि ये Q&A सेशन, वर्कफ़्लो ऑप्टिमाइज़ेशन आदि में मदद जैसे पर्सनलाइज्ड AI असिस्टेंस के लिए मेटा के Llama 3 पर बेस्ड लोकल LLM का इस्तेमाल करता है। वहीं, लेनोवो लर्निंग जोन टूल का इस्तेमाल लेक्चर रिकॉर्ड करने, टेक्स्ट कन्वर्ट करने, डॉक्यूमेंट समराइज करने और क्विज जनरेट करने के लिए किया जा सकता है। ये फीचर्स चुनिंदा कॉन्फिगरेशन में प्री-इंस्टॉल्ड हैं।

लेनोवो आइडियापैड स्लिम 5 (Gen 10) क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ 60Wh की बैटरी है। ये फुल-HD IR कैमरा, ToF सेंसर, प्राइवेसी शटर से लैस है और AI-बेस्ड नॉइज़ कैंसिलेशन सपोर्ट करता है। लैपटॉप में मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी होने का दावा किया गया है और इसकी थिकनेस 16.9mm है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments