किसान कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, चार राज्यों को मिले नए अध्यक्ष

किसान कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, चार राज्यों को मिले नए अध्यक्ष

अखिल भारतीय किसान कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल करते हुए चार राज्यों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी किसान कांग्रेस को और मजबूत बनाने के लिए यह कदम उठा रही है.

किन राज्यों में हुआ बदलाव?

नई नियुक्तियों के तहत आंध्र प्रदेश में कामना प्रभाकर राव, छत्तीसगढ़ में अभिषेक मिश्रा, मध्य प्रदेश में धर्मेंद्र सिंह चौहान और त्रिपुरा में अशोक कुमार बैद्य को किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी देते हुए सभी नवनियुक्त अध्यक्षों को शुभकामनाएं दीं.

मध्य प्रदेश में बदलाव क्यों जरूरी था?

मध्य प्रदेश में धर्मेंद्र सिंह चौहान को नया किसान कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले यह जिम्मेदारी दिनेश गुर्जर के पास थी. लेकिन उनके विधायक बनने के बाद से ही इस बदलाव की चर्चा हो रही थी. दिनेश गुर्जर मुरैना से विधायक चुने गए हैं, जिसके बाद संगठन में नया चेहरा लाने की जरूरत महसूस की गई.

धर्मेंद्र सिंह चौहान का राजनीतिक सफर

धर्मेंद्र सिंह चौहान सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में पहले भी अपनी सक्रियता दिखा चुके हैं. प्रदेश कांग्रेस में उनकी नई नियुक्ति को एक अहम कदम माना जा रहा है. इससे साफ होता है कि कांग्रेस नेतृत्व संगठन में नई ऊर्जा और नए नेतृत्व को तरजीह दे रहा है.

क्यों किया गया यह फेरबदल?

कांग्रेस ने किसान कांग्रेस के संगठन में यह बदलाव ऐसे समय में किया है जब लोकसभा चुनाव नजदीक हैं. पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नए चेहरों को आगे ला रही है. इन नए अध्यक्षों को किसानों के मुद्दे उठाने और संगठन को मजबूती देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments