महाकुंभ 2025 आखिरी चरण में है. आज महाशिवरात्रि पर त्रिवेणी संगम में देश-दुनिया के श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित किए गए महाकुम्भ 2025 ने विश्व भर से करोड़ों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित किया. अब तक 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. महाकुंभ के महाआयोजन को सफल बनाने में अफसरों ने भी अहम भूमिका निभाई.
अफसरों ने संभाला मोर्चा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को मिशन मानकर पूरा करने के लिए अफसरों ने भीड़ के कुशल प्रबंधन, रेलवे, ट्रैफिक डायवर्जन, पार्किंग समेत विभिन्न प्रक्रियाओं को धरातल पर उतारा.
मैदान में उतरे 3 IAS और 25 PCS अधिकारी
महाकुंभ की व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 आईएएस और 25 पीसीएस अफसरों की फौज उतारी थी. जिनको आईएएस आशीष गोयल की देखरेख में काम करने के निर्देश दिए गए. इनको 17 फरवरी तक रहने के निर्देश दिए गए थे.
डीएम विजय किरण आनंद
प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन की कमान आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद को सौंपी गई थी. जिनके नेतृत्व में एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन हुआ.विजय किरण आनंद 2009 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
डीएम रविंद्र कुमार
2013 बैच के आईएएस रविंद्र कुमार मंदर ने महाकुंभ में बखूबी प्रशासनिक मोर्चा संभाला. इसके पहले वह रामपुर और जौनपुर में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं.
पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा
महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर पद की जिम्मेदारी आईपीएस अफसर तरुण गाबा को दी गई. 2001 बैच के आईपीएस तरुण गाबा चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. साल 2020 में उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम ग्राफ की वजह से योगी सरकार ने एक्शन लेते हुए गृह सचिव एसके भगत को हटाकर तरुण गाबा को गृह सचिव का पद दिया था.
विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण आकांक्षा राणा
आईएएस आकांक्षा राणा को विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण बनाया गया. पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे के दौरान आकांक्षा राणा ने प्रधानमंत्री को महाकुंभ की तैयारियों की एक-एक बारीकी बताई थी. 2017 बैच की आईएएस आकांक्षा राणा जालौन के उरई की रहने वाली हैं.
एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर
महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर आईपीएस अफसर भानु भास्कर को प्रयागराज जोन का एडीजी बनाया गया. वह पीएम मोदी को महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे व्यवस्थाओं और उपायों के बारे में बताते हुए नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने आपात स्थितियों में पुलिस की तैयारियों क्या रहेंगी उसके बारे में भी पीएम नरेंद्र मोदी को विस्तार से जानकारी दी थी.
IAS आशीष गोयल
महाकुंभ भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईएएस आशीष गोयल को प्रयागराज भेजा था. यूपी पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल को प्रयागराज कुंभ मेला 2019 का भी अनुभव है. वह उस समय मंडलायुक्त थे. गोयल मार्च 2007 से अप्रैल 2008 तक प्रयागराज के डीएम रहे हैं.
आईएएस भानु चंद्र गोस्वामी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरोसेमंद अफसर भानु चंद्र गोस्वामी को भी महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर भेजा था. उनके पास भी 2019 प्रयागराज महाकुंभ का अनुभव है. उस समय वह प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी थे. वह प्रयागराज के डीएम भी रहे हैं.
Comments